बुरा फंसा ये क्रिकेटर, एक साथ 3 गलतियों की मिली सजा; ICC ने तुरंत किया सस्पेंड

Akhilesh Reddy: अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले अखिलेश रेड्डी पर तीन गलतियों के लिए आईसीसी की हंटर चलाया। उन्हें अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया।

iconPublished: 22 Nov 2025, 02:12 PM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 11:34 PM

Akhilesh Reddy Suspended By ICC: पिछला यानी 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया था। अमेरिका को मेजबान के रूप में पहली बार टी20 विश्व कप खेलने का मौका मिला था। अब अगले साल 2026 में होने वाले विश्व कप में भी टीम खेलती हुई नजर आएगी, लेकिन उससे पहले टीम के स्पिनर अखिलेश रेड्डी (Akhilesh Reddy) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सस्पेंड कर दिया है।

अखिलेश को तीन गलतियों के अपराध में सस्पेंड किया। आईसीसी की तरफ से एक रिलीज जारी करते हुए इस बारे में बताया गया। अखिलेश पर आरोप इन दिनों खेले जा रहे 2025 अबू धाबी T10 टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं।

आईसीसी का बयान (Akhilesh Reddy)

इस मामले पर आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के बिहाल्फ पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अमेरिकी क्रिकेटर अखिलेश रेड्डी पर ICC एंटी-करप्शन कोड के तीन उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। यह आरोप यूएई में चल रहे 2025 अबू धाबी T10 टूर्नामेंट से जुड़े हैं। टूर्नामेंट के लिए डेजिग्नेटेड एंटी-करप्शन ऑफिशियल (DACO) के तौर पर, ICC ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से या आरोप लगाए।"

Akhilesh Reddy

आरोपों की सूची (Akhilesh Reddy)

अनुच्छेद 2.1.1: अबू धाबी टी10 में मैचों के नतीजे, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू को तय करने, उचित बनाने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने का प्रयास करना, या किसी समझौते का पक्ष होना या अनुचित तरीके से प्रभावित करने का प्रयास करना।

अनुच्छेद 2.1.4: अबू धाबी टी10 में एक या ज्यादा मैचों के दौरान अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने के लिए किसी अन्य प्रतिभागी को प्रेरित करना, फुसलाना, निर्देश देना, राजी करना, प्रोत्साहित करना या जानबूझकर सुविधा प्रदान करना (या ऐसा करने का प्रयास करना)।

अनुच्छेद 2.4.7: मोबाइल डिवाइस से डेटा और मैसेज को हटाकर DACO की जांच में रुकावट पैदा करना जो जांच के लिए जरूरी हो सकते हैं।

अस्थाई रूप से हुआ निलंबन (Akhilesh Reddy)

आईसीसी ने बयान में आगे कहा, "इसके अलावा, रेड्डी को तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के क्रिकेट से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और आरोपों का जवाब देने के लिए उनके पास 21 नवंबर 2025 से 14 दिन का समय है। ICC डिसिप्लिनरी प्रोसेस खत्म होने तक कोई और कमेंट नहीं करेगा।"

Read more: Shubman Gill: ऋषभ पंत ने दिया शुभमन गिल का फिटनेस अपडेट, गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होने की बताई असल वजह

AUS vs ENG: जैक क्रॉली का मिचेल स्टार्क ने खुद की गेंद पर पकड़ा शानदार कैच, विकेट के साथ ही रच दिया इतिहास

Guwahati Test: खास लिस्ट में दर्ज हुआ गुवाहाटी का नाम, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के जरिए बना रिकॉर्ड