पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएंगे भारतीय प्लेयर्स, माननी पड़ेगी ICC की सलाह?

अंडर-19 एशिया कप से पहले ICC ने भारत-पाक खिलाड़ियों को हाथ मिलाने की सलाह देकर नई बहस छेड़ दी है। अब फैसला टीम इंडिया के कोच और मैनेजर पर है।

iconPublished: 11 Dec 2025, 10:18 PM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 10:25 PM

दुबई में होने वाले अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत से पहले ही एक दिलचस्प विवाद जन्म ले चुका है। 12 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें मैदान पर उतरेंगी, लेकिन उससे पहले आईसीसी की एक सलाह सोशल मीडिया पर बहस छेड़ रही है। आईसीसी ने सुझाव दिया है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच से पहले हाथ मिलाएं।

हालांकि इसे मानना या न मानना पूरी तरह टीम इंडिया के हेड कोच और मैनेजर पर छोड़ दिया गया है। यही वजह है कि अब क्रिकेट फैंस के बीच सवाल गर्म है क्या मौजूदा हालात में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएंगे? खासकर तब, जब दोनों देशों की टीमों ने पिछले कई बड़े टूर्नामेंट्स में हाथ मिलाने से परहेज किया है।

IMG 3072

ICC Advice: टीम इंडिया मिलाएगी हाथ?

टीम इंडिया के हेड कोच ऋषिकेश कनितकर और टीम मैनेजर आनंद दतार इस संवेदनशील मामले पर क्या फैसला लेते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और पूरी भारतीय टीम क्या ICC की इस सलाह का पालन करेगी ये फिलहाल अनुमान का ही विषय है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव ने खेल संबंधों को भी प्रभावित किया है। इससे पहले सीनियर एशिया कप, महिला वर्ल्ड कप और एमर्जिंग एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से दूरी बनाई थी। ऐसे में इस बार हाथ मिलाने की संभावना बेहद कम नजर आती है।

अंडर-19 एशिया कप का पूरा शेड्यूल

12 दिसंबर से शुरू हो रहे अंडर-19 एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। उसी दिन पाकिस्तान भी अपना पहला मैच मलेशिया के खिलाफ खेलेगा। टूर्नामेंट का सबसे प्रतीक्षित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान14 दिसंबर को दुबई के आईसीसी अकादमी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

भारत के बाकी मुकाबले

भारत 16 दिसंबर को मलेशिया से भिड़ेगा, इसके बाद 19 दिसंबर को सेमीफाइनल और 21 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया बेहद संतुलित और युवा ऊर्जा से भरी दिख रही है, इसलिए खिताब की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन