भारत या साउथ अफ्रीका... अगर बारिश से रद्द हुआ फाइनल, तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए ICC के नियम

Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होगा।

iconPublished: 01 Nov 2025, 08:00 PM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 08:08 PM

Women's World Cup 2025 Final IND vs SA: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) आमने-सामने होंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दोनों टीमें पहली बार ये खिताब जीतने के बेहद करीब हैं। लेकिन फैंस की चिंता इसलिए बढ़ गई है क्योंकि फाइनल मैच के दिन बारिश होने की संभावना है। अब सवाल यह है कि अगर मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया, तो कौन सी टीम विजेता बनेगी? ऐसे में आईसीसी ने इसके लिए खास नियम तय किए हैं। चलिए, आसान भाषा में समझते हैं कि बारिश होने पर क्या होगा और चैंपियन कैसे तय किया जाएगा।

IND vs SA फाइनल के लिए रिजर्व डे का इंतजाम

नवी मुंबई में मैच वाले दिन बारिश की संभावना लगभग 63 प्रतिशत जताई गई है। इससे पहले भी इस मैदान पर कई मैचों को बारिश ने प्रभावित किया है। इसलिए, आईसीसी ने खिताब के इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा है। इसका मतलब है कि अगर 2 नवंबर को मैच पूरा नहीं होता है, तो 3 नवंबर को इसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

अगर रिजर्व डे पर भी रद्द हुआ मैच, तो?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाया, तो विजेता कौन होगा? आईसीसी के नियम ऐसे मामलों में बिल्कुल साफ हैं:

  • सेमीफाइनल के नियम: अगर सेमीफाइनल रद्द होता है, तो लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है।
  • फाइनल के नियम: हालांकि, फाइनल के मामले में पॉइंट्स टेबल नहीं देखी जाएगी। अगर रिजर्व डे सहित मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाता है, तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता (Joint Champions) घोषित कर दिया जाएगा।

25 साल बाद नया चैंपियन

इस बार का फाइनल खास इसलिए भी है क्योंकि 25 साल बाद महिला वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। वर्ष 2000 में न्यूजीलैंड ने पहली बार ये ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बना रहा। लेकिन इस बार मौका है भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों के सपनों को सोने में बदलने का।

Read More Here:

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ