Womens WC 2025: महिला वर्ल्ड कप की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का एलान, 3 भारतीयों की मिली जगह, हरमनप्रीत बाहर; पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल

Womens WC 2025 Team of The Tournament: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट को रिवील कर दिया है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 12:41 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 12:55 PM

Womens WC 2025 Team of The Tournament: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 महिला वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का एलान कर दिया है। टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि टीम में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को जगह नहीं मिली। वहीं आईसीसी ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी टीम में जगह दी है।

भारतीय टीम से स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को चुना गया। मंधाना टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने 54.25 की औसत से 434 रन स्कोर किए। वहीं जेमिमा ने टूर्नामेंट में 58.40 की औसत से 292 रन स्कोर किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने विश्व कप में सबसे ज्यादा 22 विकेट चटकाए।

रनरअप टीम से चुना कप्तान (Womens WC 2025)

बता दें कि आईसीसी ने टूर्नामेंट रनरअप रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को कप्तान चुना। बताते चलें कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। लौरा वोल्वार्ड्ट ने 71.38 की औसत से 571 रन स्कोर किए।

Laura Wolvaardt

पाकिस्तान टीम विकेटकीपर को चुना (Womens WC 2025)

आईसीसी ने पाकिस्तान से एक खिलाड़ी विकेटकीपर सिदरा नवाज को चुना। सिदरा ने टूर्नामेंट में कुल 8 खिलाड़ियों को आउट करने में मदद की, जिसमें 4 कैच और 4 स्टंपिंग शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 20.66 की औसत से 62 रन स्कोर किए। गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान टीम विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी।

बाकी इन खिलाड़ियों को मिली जगह (Womens WC 2025)

भारत और पाकिस्तान के अलावा आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की मारिजैन कैप, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका की नैडिन डी क्लार्क, ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया।

2025 महिला वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' (Womens WC 2025)

स्मृति मंधाना (भारत), लौरा वोल्वाडर्ट(साउथ अफ्रीका), जेमिमा रोड्रिग्स (भारत), मारिजैन कैप (साउथ अफ्रीका), एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), दीप्ति शर्मा (भारत), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), नैडिन डी क्लार्क (साउथ अफ्रीका), सिद्रा नवाज(पाकिस्तान), एलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)। 12वीं खिलाड़ी नैट साइवर ब्रंट (इंग्लैंड)।

Read more: Jemimah Rodrigues: महिला वर्ल्ड कप में जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स को होना पड़ा ट्रोलिंग का शिकार, वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

Women's World Cup जीतने के बाद भी टीम इंडिया को नहीं मिली असली ट्रॉफी, क्या है इसके पीछे की वजह?

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, RCB वाले जितेश शर्मा बने कप्तान; वैभव सूर्यवंशी भी टीम में