IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने सभी मुकाबलों की पिचों का आंकलन कर रेटिंग जारी की है, जिसको देखकर इंग्लैंड शर्मसार हो गया।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने किया पिच का आंकलन, रेटिंग देख उड़ जाएंगे होश; इंग्लैंड हुआ शर्मसार

IND vs ENG Test Series Pitch Report: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी इस साल टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे रोमांचक सीरीज में से एक साबित हुई। सभी पांचों टेस्ट मुकाबले पूरे पांच दिन चले और आखिरकार सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज में बराबरी की।
इस सीरीज (IND vs ENG) में गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। शुरुआती दिनों में बल्लेबाजों का दबदबा रहा, जबकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, गेंदबाजों का रोल और अहम होता गया। पिचों की क्वालिटी को लेकर भी खूब चर्चा हुई और ज्यादातर विशेषज्ञों ने इस सीरीज की विकेट तैयारियों की तारीफ की, लेकिन आईसीसी की रेटिंग्स उतनी खास नहीं रहीं।
IND vs ENG: आईसीसी पिच रेटिंग्स
पांच में से चार टेस्ट की पिच रेटिंग्स सामने आ चुकी हैं। इनमें सिर्फ पहला टेस्ट (हेडिंग्ले) को ‘बहुत अच्छा’ रेटिंग मिली, बाकी सभी को ‘संतोषजनक’ करार दिया गया।
पहला टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स - पिच रेटिंग: बहुत अच्छा, आउटफील्ड रेटिंग: बहुत अच्छा
दूसरा टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम - पिच रेटिंग: संतोषजनक, आउटफील्ड रेटिंग: बहुत अच्छा
तीसरा टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन - पिच रेटिंग: संतोषजनक, आउटफील्ड रेटिंग: बहुत अच्छा
चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर - पिच रेटिंग: संतोषजनक, आउटफील्ड रेटिंग: बहुत अच्छा
पांचवें और आखिरी टेस्ट (केनिंग्टन ओवल) की रेटिंग अभी तय नहीं हुई है।
IND vs ENG: ड्रामा, दर्द और यादगार पल
इस सीरीज का 2-2 का स्कोरलाइन भले ही बराबरी दिखाता हो, लेकिन यह पूरी तरह उस भावनात्मक रोलर-कोस्टर को बयान नहीं कर पाता, जो खिलाड़ियों और फैंस ने जिया। यह सीरीज बहादुर प्रदर्शन, जबरदस्त ड्रामा, चोट के बावजूद खेलते खिलाड़ियों और दिल छू लेने वाले पलों से भरी रही, जिसने इसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया।
Read more: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, एक को जाना पड़ा जेल!
Rishabh Pant: कब होगी ऋषभ पंत की वापसी? एशिया कप के बाद भी करना होगा लंबा इंतजार