Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद उठा 'नो हैंडशेक' विवाद अब गहराता जा रहा है। इस घटना के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से एक अर्जी लगाई थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान का प्लान बी फेल! ICC ने खारिज की PCB की अर्जी, एंडी पाइक्रॉफ्ट बने रहेंगे रेफरी; जानें पूरा मामला

ICC Rejects PCB Demand: एशिया कप 2025 में भारत से मिली हार के बाद ‘नो हैंडशेक’ विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग की थी, लेकिन अब खबरें हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पीसीबी की इस अर्जी को खारिज कर दिया है। पीसीबी का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने इस पूरे मामले में भारत का पक्ष लिया और नियमों का उल्लंघन किया।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 का छठा मैच 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। भारत इसे 25 गेंद रहते 7 विकेट से जीतने में सफल रहा।
पूरा मामला क्या है?
पीसीबी का आरोप है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारत का पक्ष लिया और नियमों का उल्लंघन किया। बोर्ड ने दावा किया कि रेफरी ने जानबूझकर पाकिस्तान के साथ अन्याय किया और इसीलिए भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी (ICC) को लिखित शिकायत भेजकर कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने 'क्रिकेट की भावना' और 'आचार संहिता' का उल्लंघन किया है।

PCB के आरोपों से असहमत ICC
हालांकि, क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी पीसीबी की दलीलों से सहमत नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी का मानना है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका बहुत सीमित थी। उन्होंने सिर्फ भारतीय टीम का संदेश पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा तक पहुंचाया ताकि टॉस के समय किसी तरह की असहज स्थिति न बने। आईसीसी अधिकारियों का मानना है कि टॉस के समय सलमान नाराज नहीं थे, लेकिन मैच खत्म होने के बाद जब सूर्यकुमार यादव और भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, तभी उन्होंने पोस्ट-मैच इंटरव्यू में जाने से मना किया।
🚨ICC REJECTS PCB'S DEMANDS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2025
- The ICC all set to reject PCB's demand to replace Match Referee Andy Pycroft. It's been understood that Pycroft had little role in the handshake fiasco. (Cricbuzz). pic.twitter.com/1rcvNwiXGn
यूएई के खिलाफ मैच बायकॉट करेगा पाकिस्तान?
हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि अगर पीसीबी की मांगें नहीं मानी गईं तो वह यूएई के खिलाफ अपने अगले मैच से हट सकता है। ये खबर तब आई थी जब यूएई ओमान को नहीं हरा पाया था, लेकिन अब यूएई की जीत के बाद पाकिस्तान और यूएई के बीच अगला मुकाबला सुपर-4 के लिए लगभग नाकआउट हो गया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच 17 सितंबर को मुकाबला होना है।
Read More Here:
'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?