ICC Rankings: टी20 रैंकिंग में बड़ा झोल? 4 बार जीरो पर आउट होने वाले सैम अयूब बने नंबर-1 वन खिलाड़ी

ICC Rankings, Saim Ayub: आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बड़ा ही चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला। एशिया कप में चार बार जीरो पर आउट होने वाले सैम अयूब नंबर वन खिलाड़ी बन गए।

iconPublished: 01 Oct 2025, 04:18 PM
iconUpdated: 01 Oct 2025, 04:20 PM

ICC Rankings, Saim Ayub Number One All-rounder: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग (ICC Rankings) जारी की, जिसमें एक बड़ा झोल नजर आया। रैंकिंग में पाकिस्तान के सैम अयूब को नंबर वन खिलाड़ी बनाया गया, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए टी20 एशिया कप 2025 में बहुत ही घटिया प्रदर्शन किया।

मजे की बात यह रही कि सैम अयूब ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पछाड़ दिया। हार्दिक रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं, जो पहले नंबर वन पर थे।

सैम अयूब नंबर वन ऑलराउंडर (ICC Rankings)

ताजा रैंकिंग में सैम अयूब 4 पायदान की छलांग लगाते हुए टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन ऑलराउंडर बन चुके हैं। उन्होंने 241 रेटिंग हासिल की। वहीं भारत के हार्दक पांड्या 233 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं। फिर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 231 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

एशिया कप में सैम अयूब का घटिया प्रदर्शन (ICC Rankings)

एशिया कप में सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 7 पारियों में बैटिंग की, जिसमें वह चार बार बिना खाता खोले यानी जीरो पर ही आउट हो गए। बाकी तीन पारियों में उन्होंने 21, 02 और 14 रन ही स्कोर किए।

टूर्नामेंट की कुल 7 पारियों में बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने सिर्फ 37 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए कुल 8 विकेट अपने खाते में डाले।

Saim Ayub

सैम अयूब का अंतर्राष्ट्रीय करियर (ICC Rankings)

गौरतलब है कि सैम अयूब पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 8 टेस्ट, 12 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं।

टेस्ट की 14 पारियों में अयूब ने 26 की औसत से 364 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा वनडे की 12 पारियों में उन्होंने 49.36 की औसत से 543 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला, जिसमें हाई स्कोर 113* रनों का रहा।

बाकी टी20 इंटरनेशनल की 46 पारियों में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 19.38 की औसत और 134.11 के स्ट्राइक रेट से 853 रन बनाए, जिसमें 4 फिफ्टी शामिल रहीं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 98* रनों का रहा।

Read more: गेंदबाज या बल्लेबाज... अहमदाबाद में किसका होगा बोलबाला? जानें IND vs WI पहले टेस्ट की पिच का मिजाज

एक्स्ट्रा सीमर के साथ उतारेगी टीम इंडिया! अहमदाबाद टेस्ट से पहले शुभमन गिल का बड़ा हिंट, जसप्रीत बुमराह पर सस्पेंस बरकरार