ICC Rankings: बुमराह-जडेजा टॉप पर, कुलदीप-जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग; रैंकिंग में बदल गई पूरी तस्वीर

ICC Rankings: ताजा आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंचा है। कुलदाप यादव और यशस्वी जायसवाल ने लंबी छलांग लगाई है।

iconPublished: 15 Oct 2025, 06:23 PM
iconUpdated: 15 Oct 2025, 06:26 PM

ICC Rankings Indian Players: आईसीसी ने बुधवार (15 अक्टूबर) को ताजा रैंकिंग (ICC Rankings) जारी की। टीम इंडिया ने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। इस घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग में अच्छा उच्छाल मिला, जिसमें कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।

टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट के नंबर वन बॉलर के रूप में काबिज हैं। वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर के रूप में टॉप पर हैं। वहीं सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जायसवाल और सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले कुलदीप को रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। बता दें कि जायसवाल ने सीरीज में 219 रन बना थे।

कुलदीप और जायसवाल ने लगाई छलांग (ICC Rankings)

वेस्टइंडीज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुलदीप ने 7 पायदान की छलांग लगाई। अब वह 14वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं सीरीज में 10 विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 12वें पायदान पर हैं। गौर करने वाली बात यह है कि बुमराह टेस्ट की टॉप-10 रैंकिंग में रहने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं।

ICC Rankings
ICC Rankings

जायसवाल टॉप-5 में पहुंचे (ICC Rankings)

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 2 पायदान की छलांग के साथ टेस्ट की बैटिंग रैंकिंग में पांचवें पायदान पर आ गए हैं। बताते चलें कि जायसवाल टेस्ट की टॉप-5 रैंकिंग के अंदर रहने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग पर नजर डाली जाए तो ऋषभ पंत 8वें पायदान पर नजर आते हैं।

टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ (ICC Rankings)

IND vs WI

गौरतलब है कि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने एक पारी और 140 रनों से जीत अपने नाम की थी। फिर दिल्ली के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज पर 2-0 से अपना नाम लिखवाया था।

Read more: Ranji Trophy 2025-26: सिर्फ 5 रन पर गिरे 4 विकेट, फिर CSK कप्तान ने दमदार पारी खेलकर लगाई नैया पार

AUS दौरे से पहले कंगारूओं की नीच हरकत, वीडियो बनाकर No Handshake कॉन्ट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक

'रोहित-कोहली को देखने का आखिरी मौका...' क्या सच में ये RO-KO के लिए आखिरी सीरीज? कंगारू कप्तान ने खोला राज