ICC Pitch Rating: आईसीसी की पिच रेटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को आईना दिखा दिया। अक्सर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत की पिचों पर निशाना साधा जाता था।
Pitch Rating: ईडन गार्डन के आगे टिक नहीं पाया ऑस्ट्रेलिया, ICC ने पिच रेटिंग से खोल दी दुनिया की आंखें
ICC Pitch Rating: टेस्ट क्रिकेट के लिए अक्सर भारत की पिचों को खराब कहा जाता है, जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की पिच को काफी अच्छा कहा जाता है। हालांकि इस बार बिल्कुल उल्टा हुआ। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज 2025-26 के चौथे मुकाबले की पिच को आईसीसी ने घटिया रेटिंग दी, जबकि कुछ दिन पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था।
भारत अफ्रीका के मुकाबले के लिए इस्तेमाल हुई पिच को आईसीसी ने अच्छी रेटिंग दी है। वहीं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए आईसीसी ने पिच को काफी खराब रेटिंग दी थी। तो आइए जानते हैं दोनों कि पिच को क्या रेटिंग मिली और आईसीसी ने किस आधार पर रेटिंग दी।

ईडन गार्डन को मिली अच्छा रेटिंग (Pitch Rating)
बता दें कि आईसीसी ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट के लिए ईडन गार्डन की पिच को संतोषजनक (Satisfactory) रेटिंग दी। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि ईढन गार्डन में खेला गया मुकाबला तीन दिन में समाप्त हो गया था। लेकिन मुकाबले में दोनों ही डिपार्टमेंट को अच्छा सपोर्ट देखने को मिला था। बल्लेबाजों ने भी अच्छा काम किया था दूसरी तरफ गेंदबाजों को भी मदद मिली थी।

MCG को मिली खराब रेटिंग (Pitch Rating)
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को आईसीसी ने असंतोषजनक (Unsatisfactory) रेटिंग दी थी। मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट सिर्फ 2 ही दिन में खत्म हो गया था। मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था। मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए थे, जिसको मद्दे नजर रखते हुए आईसीसी ने MCG को खराब रेटिंग दी।
एशेज का आखिरी टेस्ट सिडनी में (Pitch Rating)
गौरतलब है कि एशेज का आखिरी टेस्ट सिडनी में 04 जनवरी से खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले के लिए कैसी पिच तैयार की जाती है।
Read more: कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अजहर महमूद की छुट्टी! PCB ने टेस्ट हेड कोच को दिखाया बाहर का रास्ता?
IND vs NZ: 11 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज, BCCI ने अब तक नहीं किया स्क्वाड का ऐलान; क्या है वजह?