T20 WC 2026: आईसीसी ने एक मीटिंग में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन उसने इस बात को मानने से इनकार कर दिया। अब देखना ये है कि क्या आईसीसी इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लेती है या नहीं?
T20 WC 2026: नहीं कम हो रही बांग्लादेश की अक्कड़, विश्व कप के लिए भारत आने से किया मना; ICC लेगी सख्त फैसला?
Table of Contents
T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले बांग्लादेश की टीम भारत में खेलेगी या श्रीलंका में, इसका फैसला अब जल्द होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा और बांग्लादेश की टीम श्रीलंका में अपने मैच खेलने पर अड़ी हुई है।
आईसीसी ने एक मीटिंग में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन उसने इस बात को मानने से इनकार कर दिया। अब देखना ये है कि क्या आईसीसी इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लेती है या नहीं?
T20 WC 2026: आईसीसी की टीम जाएगी बांग्लादेश
आईसीसी ने फैसला किया है कि उसकी एक टीम अब बांग्लादेश जाएगी, जहां बीसीबी से आमने-सामने बातचीत होगी। बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने गुरुवार को आईसीसी के प्रस्तावित दौरे की पुष्टि की। नजरुल ने साफ किया कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में बिल्कुल खेलना चाहता है लेकिन आयोजन स्थल के मुद्दे पर समझौता नहीं किया जाएगा। आसिफ नजरूल ने कहा,
‘ताजा जानकारी के मुताबिक बीसीबी अध्यक्ष ने मुझे बताया है कि आईसीसी की एक टीम बांग्लादेश में चर्चा के लिए आ सकती है। हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा। हम विश्व कप में, खासतौर पर श्रीलंका में खेलने के लिए उत्सुक हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इसका आयोजन असंभव नहीं है।’

T20 WC 2026: जिद्द पर अड़ा बांग्लादेश
आईसीसी की बैठक के बाद बीसीबी के उपाध्यक्ष शखावत हुसैन ने भी यही बात दोहराई। उन्होंने कहा, ‘हम अपने रुख पर अडिग हैं। हम अपना रुख एक इंच भी नहीं बदलेंगे। हम भारत नहीं जा रहे हैं। हमने अपना पक्ष साफ कर दिया है और वो विकल्प ढूंढ रहे हैं। बातचीत का रास्ता अभी खुला है।’
Bangladesh have refused to travel to India for the upcoming T20 World Cup citing concerns around "safety and well-being" of the players 👉 https://t.co/0zlGN47rRq pic.twitter.com/67t5kySRxh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 4, 2026
बीसीबी की मांगों पर ICC का रुख क्या?
भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुद्दा पिछले हफ्ते से ही गरमाया हुआ है। आईसीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीसीबी से बातचीत की। बैठक के दौरान बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में टीम भेजने से इनकार कर दिया और उसने बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में ट्रांसफर करने की मांग की। आईसीसी ने बीसीबी को जवाब दिया कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम पहले ही तय हो चुका है और बीसीबी अपनी मांग पर दोबारा विचार करे।
ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?