ICC World Cup 2027: वर्ल्ड कप का हुआ शंखनाद, इन 3 देशों में खेले जाएंगे विश्व कप के सभी मुकाबले, जानें पूरी डिटेल्स

ICC ODI World Cup 2027: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए बड़ी सूचना जारी की है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Aug 2025, 06:41 PM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 06:42 PM

ICC ODI World Cup 2027: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 का शंखनाद हो चुका है। 2027 वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी एक साल से भी ज्यादा का समय है। लेकिन उसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अभी से शुरुआत कर दी है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 (ICC ODI World Cup 2027) के लिए बड़ी सूचना जारी करते हुए बताया कि 44 मैच साउथ अफ्रीका के 8 वेन्यू पर खेले जाएंगे जबकि अन्य 10 मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे।

ICC ODI World Cup 2027 पर आया बड़ा अपडेट

24 साल में ये पहला मौका होगा, जब साउथ अफ्रीका को ICC वनडे वर्ल्ड (ICC ODI World Cup 2027) की मेजबानी मिली है। ऐसे में CSA ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ये भी बताया है कि किन 8 शहरों में वर्ल्ड कप के यह मुकाबले खेले जाएंगे। इन 8 शहरों में जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केप टाउन, डरबन, गकेबरहा, ब्लोमफ़ोन्टेन, पूर्वी लंदन और पार्ल का नाम शामिल है। इन 8 शहरों में कुल 44 मुकाबले आयोजित करवाए जाएंगे।

सह मेजबान के रूप में जिम्बाब्वे और नामीबिया अहम भूमिका निभाएंगे। इस साझेदारी से टूर्नामेंट पूरे दक्षिणी अफ्रीकी क्षेत्र में अपनी मजबूत छाप छोड़ते हुए खेल के दायरे को और विस्तृत करने की कोशिश करेगा।

ICC ODI World Cup 2027
ICC ODI World Cup 2027

पहले भी साउथ अफ्रीका कर चुका है टूर्नामेंट की मेजबानी

साउथ अफ्रीका ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2009, पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2003 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका ने दो महिला वर्ल्ड कप भी सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। 2005 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2023 का टी20 वर्ल्ड कप, जिसमें प्रोटियाज टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

Read More: 'Shreyas Iyer को ODI कप्तान...' रोहित की जगह अय्यर को वनडे कैप्टन के तौर पर देखना चाहती है आरजे महावश? SPORTS YAARI पर कही दिल की बात

Yuzvendra Chahal की एक्स वाइफ धनश्री या हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा, कमाई के मामले में कौन है आगे?

जब वीरेंद्र सहवाग और हेड कोच के बीच हुई 'भयंकर लड़ाई', फिर वीरू ने ऐसे दिया जवाब

BCCI की मेडिकल टीम ने शुभमन गिल के खेलने पर लगाया रोक? एशिया कप 2025 से पहले आया बड़ा अपडेट

Follow Us Google News