ICC ODI Rankings: वर्ल्ड कप से पहले स्मृति मंधाना बनी दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज, टॉप-10 में इकलौती भारतीय

ICC ODI Rankings Smriti Mandhana: भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। मंधाना ने इंग्लिश बल्लेबाज को पछाड़कर यह कमाल किया।

iconPublished: 16 Sep 2025, 06:05 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 06:11 PM

ICC ODI Rankings Smriti Mandhana On Number One: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार (16 सितंबर) को महिला वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से नंबर-1 की पोजीशन हासिल कर ली। 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले वनडे की नंबर वन बल्लेबाज बनना मंधाना को कॉफी कॉन्फिडेंस देगा।

बता दें कि स्मृति ने इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट को पछाड़ते हुए नंबर वन पायदान पर अपना नाम काबिज किया। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज दूसरे नंबर पर थीं। वहीं रैंकिंग में मंधाना टॉप-10 के अंदर रहने वाली इकलौती भारतीय बल्लेबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी से मिला फायदा (ICC ODI Rankings)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (14 सितंबर को न्यू चंडीगढ़ में) में मंधाना ने 63 गंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन स्कोर किए थे, जिससे उन्हें रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा।

Smriti Mandhana

735 रेटिंग पॉइंट्स किए हासिल (ICC ODI Rankings)

नंबर वन वनडे बल्लेबाज बनने वाली स्मृति मंधाना ने 735 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए। लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट के पास 731 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

रैंकिंग की टॉप-5 बल्लेबाज (ICC ODI Rankings)

वनडे रैंकिंग की लिस्ट में स्मृति मंधाना पहले पायदान पर हैं। इसके बाद इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट दूसरे नंबर पर हैं। आगे बढ़ते हुए दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट 725 रेटिंग के साथ तीसरे, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 689 रेटिंग के साथ चौथे और बेथ मूनी 685 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा वर्ल्ड कप

गौरतलब है कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। भारत के कुल 4 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि श्रीलंका के सिर्फ एक वेन्यू पर ही मैच होंगे। भारत में मुकाबले गुवाहटी, इंदौर, विशाखापट्टनम और नवी मुंबई में खेला जाएंगे। वहीं श्रीलंका का इकलौता वेन्यू कोलंबो में होगा।

Read more: Mahieka Sharma: कौन है माहिका शर्मा? एशिया कप 2025 के बीच जुड़ रहा हार्दिक पांड्या से रिश्ता, जैस्मीन से ब्रेकअप!

Asia Cup 2025: जय शाह के 'खौफ' से थर्राया पाकिस्तान? एक गलती और PCB तहस-नहस; जानें पूरा माजरा

Follow Us Google News