ICC ODI Ranking: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली को फायदा पहुंचा है, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम को नुकसान हुआ है। बाबर टॉप-5 से बाहर चले गए हैं।
ICC ODI Ranking: बाबर आजम को हुआ नुकसान, विराट कोहली ने लगाई छलांग; रैंकिंग रोहित की बादशाहत बरकरार
ICC ODI Ranking: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में विराट कोहली (Virat Kohli) को फायदा पहुंचा हैं, जबकि बाबर आजम (Babar Azam) को नुकसान हुआ है। वहीं रैंकिंग में रोहित शर्मा की बादशाहत बरकरार है। रैंकिंग के अंदर टॉप-5 में तीन भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि बाबर आजम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर सिर्फ 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे, जिससे उन्हें नुकसान हुआ। वहीं कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 74* रनों की पारी खेली थी।
विराट कोहली ने लगाई छलांग (ICC ODI Ranking)
रैंकिंग में कोहली एक पायदान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली की रेटिंग 725 की है। अब फैंस कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलता हुआ देख सकते हैं। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। बताते चलें कि इसके लिए अब तक बीसीसीआई ने टीम का एलान नहीं किया है।

बाबर आजम को हुआ नुकसान (ICC ODI Ranking)
बाबर आजम 2 पायदान नीचे खिसकते हुए 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बाबर की रेटिंग 709 की है। अब बाबर आजम अगला वनडे 13 नवंबर, गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। इस मुकाबले में बाबर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि उन्होंने पिछली 83 पारियों से कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है।

रोहित शर्मा की बादशाहत बरकरार (ICC ODI Ranking)

गौरतलब है कि वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा की बादशाहत बरकरार है। हिटमैन रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। रोहित की रेटिंग 781 की है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में शानदार बल्लेबाज करते हुए क्रमश: 73 और 121* रन स्कोर किए थे। विराट की तरह रोहित भी अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं।