ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?

Virat Kohli: विराट कोहली हाल ही में आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं लेकिन इस ऐलान के दौरान आईसीसी से एक बड़ी गलती हो गई। ये गलती जब सोशल मीडिया वायरल हई तो मानों बवाल सा मच गया। जिसके बाद से आईसीसी को अपनी गलती में सुधार करना पड़ा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Jan 2026, 12:05 PM
iconUpdated: 16 Jan 2026, 12:12 PM

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली की वनडे रैंकिंग को लेकर बड़ा सुधार किया है। आईसीसी ने मेन्स ODI बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 बैट्समैन के तौर पर विराट कोहली के बिताए गए दिनों की संख्या को ठीक किया है, क्योंकि पहले के ऑफिशियल आंकड़ों से ऑल-टाइम लिस्ट में उनकी जगह को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हो गया था।

विराट कोहली हाल ही में आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं लेकिन इस ऐलान के दौरान आईसीसी से एक बड़ी गलती हो गई। ये गलती जब सोशल मीडिया वायरल हई तो मानों बवाल सा मच गया। जिसके बाद से आईसीसी को अपनी गलती में सुधार करना पड़ा।

आईसीसी ने Virat Kohli के साथ किया ब्लंडर

विराट कोहली अपने वनडे करियर के दौरान अभी तक कुल 1547 दिन नंबर-1 रन हैं। विराट लगातार 1257 दिन भी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं। ऐसा उन्होंने साल 2017 से साल 2021 के बीच किया था। भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा समय तक नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है, जो उन्हें दुनिया के इतिहास में तीसरे स्थान पर रखता है। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 2,306 दिन टॉप पर बिताए थे।

Virat Kohli
Virat Kohli

आईसीसी से क्या चूक हुई?

हालांकि, आईसीसी ने रैंकिंग का ऐलान करते समय एक बड़ी चूक कर दी थी। उन्होंने आधिकारिक पोस्ट में विराट के नंबर-1 रहने के कुल दिनों को 825 बताया था, जबकि सही आंकड़ा 1547 दिन है। उन्होंने इस लिस्ट में विराट के कुल 722 दिन कम कर दिए। यह गलती देखते ही सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट प्रेमियों में हंगामा मच गया। कई यूजर्स ने आईसीसी को टैग कर सवाल उठाए कि इतने बड़े रिकॉर्ड में ऐसी भूल कैसे हो सकती है। गलती का एहसास होने पर आईसीसी ने जल्द ही अपनी गलती मान ली और गलत पोस्ट को हटा दिया।

विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा के क्लब में Virat Kohli

इस अपडेटेड स्टैटिस्टिक के साथ कोहली ODI रैंकिंग में टॉप पर सबसे ज्यादा दिन रहने वाले भारतीय बैट्समैन बन गए हैं और ऑल-टाइम लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। सिर्फ वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स (2,306 दिन) और ब्रायन लारा (2,079 दिन) ही नंबर 1 ODI बैट्समैन के तौर पर ज्यादा समय तक रहे हैं।

Read More: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अगर गिल और गंभीर ने नहीं दिया इस खिलाड़ी को मौका, हाथ से फिसल सकती है सीरीज

हरलीन देयोल के रौद्र रूप से यूपी वारियर्स ने जीता WPL 2026 का पहला मैच, मुंबई इंडियंस को 7 वकेट से हराया

संजीव गोयंका की टीम के लिए खेलेंगी स्मृति मंधाना, VIDEO से हुआ बड़ा एलान