BCB के आगे झुका ICC! टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर करवाने को तैयार?

Bangladesh, T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबले भारत से शिफ्ट हो सकते हैं। आईसीसी की तरफ से इस पर फैसला लिया जाना संभव है।

iconPublished: 04 Jan 2026, 09:18 PM
iconUpdated: 04 Jan 2026, 09:28 PM

Bangladesh, T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश के सभी मैच भारत की सरजमीं पर होने थे, लेकिन अब इसमें बदलाव की संभावना बढ़ गई है। यह मामला मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा हुआ है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार को देखते हुए भारत में इस बात की मांग तेज हुई कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किया जाए, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। बीसीसीआई के निर्देश के तहत केकेआर ने मुस्तफिजुर को रिलीज किया। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैचों क लेकर चर्चा तेज हुई।

बांग्लादेश ने आईसीसी से किया था अनुरोध (Bangladesh)

मुस्तफिजुर को रिलीज करने के बाद बांग्लादेश ने एक आधिकारिक रिलीज जारी करके आईसीसी से अनुरोध किया कि उनके मुकाबले भारत से बाहर शिफ्ट करवाए जाएं। बांग्लादेश बोर्ड ने भारत में खिलाड़ियों के सुरक्षा की चिंता जताई।

Bangladesh Team

आईसीसी बात मानने को तैयार (Bangladesh)

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया कि फिलहाल आईसीसी की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से बांग्लादेश के मुकाबलों को श्रीलंका में शिफ्ट करवाया जा सकता है।

Bangladesh Team

बांग्लादेश का मौजूदा शेड्यूल (Bangladesh)

आईसीसी के मौजूदा शेड्यूल को मुताबिक बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लीग स्टेज में 7 फरवरी, 9 फरवरी, 14 फरवरी और 17 फरवरी को चार मुकाबले खेलने हैं। इसमें शुरुआती तीन मैच कोलकाता में होंगे। इसके बाद आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा।

2 दिन के अंदर होगा फैसला

साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस मामले को लेकर फैसला 2 दिन के अंदर आना संभव है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी की तरफ से इस पर क्या फैसला लिया जाता है।

Read more: अगर भारत में T20 World Cup नहीं खेलेगा बांग्लादेश, तो क्या होगा? जानिए ICC के वे 3 नियम, जो बदल देंगे वर्ल्ड कप का रोमांच

Rohit Sharma: नन्हें फैन पर क्यों बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा? वायरल VIDEO से मिल जाएगा जवाब

बांग्लादेश में अब तक कितने हिंदू क्रिकेटर खेले? देखें लिस्ट; एक 2026 टी20 वर्ल्ड कप में करेगा कप्तानी