T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रसारणकर्ता जियोस्टार ने मीडिया राइट्स की डील को समय से पहले खत्म करने के अपने फैसले से आईसीसी को औपचारिक रूप से अवगत करा दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले JioStar ने किया चीट? Netflix, Amazon के संपर्क में ICC! जानें पूरा मामला
T20 World Cup 2026 Media Rights: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एक बड़े संकट में घिर गई है। ये संकट किसी टीम या खिलाड़ी की वजह से नहीं, बल्कि ब्रॉडकास्टर जियोस्टार के अचानक मीडिया राइट्स डील से पीछे हटने के कारण पैदा हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियोस्टार ने आईसीसी को आधिकारिक रूप से सूचित कर दिया है कि वो 2024-27 चक्र की 3 अरब डॉलर वाली भारी-भरकम डील को पूरा नहीं कर पाएगा। इससे ICC की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि समझौते के अभी दो साल बाकी हैं और ऐसे समय में किसी बड़े टूर्नामेंट की ब्रॉडकास्टिंग को बिना पार्टनर के संभालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
आखिर जियोस्टार क्यों पीछे हटा?
जियोस्टार के पीछे हटने की मुख्य वजह उसकी बिगड़ती वित्तीय स्थिति बताई जा रही है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, कंपनी पिछले कुछ महीनों में भारी नुकसान झेल चुकी है। 2024-25 में ‘ओनरअस कॉन्ट्रैक्ट्स’ से संभावित नुकसान का प्रावधान बढ़कर 25,760 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष के 12,319 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है। साथ ही रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध ने आय पर बड़ा असर डाला, जिसके चलते कंपनी इस महंगी आईसीसी डील को जारी नहीं रख पाई।
🚨 JIOSTAR WANTS AN EXIT FROM ICC MEDIA RIGHTS DEAL. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2025
- Jio has informed ICC that they don’t want to continue as the streaming partner after facing 25,760cr financial loss in 2024-25. (Economic Times). pic.twitter.com/gjbWtaRJVf
ICC ने शुरू की नई पार्टनर खोज
जियोस्टार के हटने के बाद आईसीसी अगले दो सालों के लिए नया ब्रॉडकास्ट पार्टनर तलाश रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संस्थान ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे दिग्गज प्लेटफॉर्म्स से संपर्क किया है। भारत में 2026–29 के मीडिया राइट्स की नई बिक्री प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिसकी कीमत करीब 2.4 अरब डॉलर मानी जा रही है। फिलहाल कोई कंपनी ऊंची लागत और मौजूदा बाजार हालात के कारण रुचि नहीं दिखा रही है।
ICC के सामने समय की बड़ी चुनौती
टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी में शुरू होना है। ऐसे में आईसीसी के पास समय बहुत कम बचा है। जियोस्टार के अचानक पीछे हटने से न केवल ब्रॉडकास्टिंग को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है, बल्कि टूर्नामेंट की तैयारी पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। यदि जल्द नया पार्टनर नहीं मिला, तो वर्ल्ड कप की कवरेज और प्रसारण की योजना खतरे में पड़ सकती है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन