ICC ने किया कन्फर्म, बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप; जानिए टीम का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि टूर्नामेंट में अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा।

iconPublished: 24 Jan 2026, 08:35 PM
iconUpdated: 24 Jan 2026, 08:39 PM

Scotland Replace Bangladesh: साल 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले क्रिकेट जगत में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि अब टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी।

भारत आने से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के लगातार इनकार के बाद आईसीसी ने ये कड़ा रुख अपनाया है। आईसीसी और बीसीबी के बीच तीन हफ्तों तक चली लंबी बातचीत का कोई नतीजा न निकलने पर आखिरकार बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

ICC का कड़ा रुख

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने बयान में साफ किया कि सुरक्षा के मामलों पर कोई समझौता नहीं होगा। एक्सपर्ट्स द्वारा की गई सिक्योरिटी ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बांग्लादेशी टीम, उनके अधिकारियों या फैंस को कोई असली खतरा नहीं है। आईसीसी ने कहा कि उन्होंने बीसीबी को हर लेवल पर मजबूत सुरक्षा इंतजाम का भरोसा दिलाया था, लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश मैच को श्रीलंका में शिफ्ट करने की अपनी मांग पर अड़ा रहा। नियमों और शेड्यूल की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए, ICC ने आखिरकार स्कॉटलैंड को वाइल्ड कार्ड एंट्री देने का फैसला किया।

बांग्लादेश को क्यों बाहर किया गया?

इस पूरे विवाद की जड़ डिप्लोमेटिक और खेल से जुड़े फैसलों में है। असल में, भारत में कुछ संगठनों के विरोध के कारण, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुझाव दिया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इसे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से जोड़ा और वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने की धमकी दी। ICC ने उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें कई डेडलाइन दीं, लेकिन बीसीबी के अड़ियल रवैये के कारण, उन्हें आखिरकार डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड का शेड्यूल

स्कॉटलैंड अब ग्रुप-सी में दिग्गज टीमों से लोहा लेगा। टीम अपने शुरुआती मैच कोलकाता में खेलेगी:

  • 07 फरवरी: बनाम वेस्टइंडीज (कोलकाता)
  • 09 फरवरी: बनाम इटली (कोलकाता)
  • 14 फरवरी: बनाम इंग्लैंड (कोलकाता)
  • 17 फरवरी: बनाम नेपाल (मुंबई)

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?