MCG Pitch Rating: आईसीसी ने MCG में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए रेटिंग जारी कर दी है। पिच की रेटिंग जानकर आपको भी बड़ा झटका लग सकता है।
MCG Pitch: भारत की पिचों पर दुखड़ा रोने वाले ऑस्ट्रेलिया को ICC ने दिया बड़ा झटका, बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच रेटिंग आपको कर देगी हैरान
MCG Pitch Rating by ICC: इन दिनों खेली जा रही एशेज 2025-26 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया था, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट था। यह मुकाबला सिर्फ 6 सेशन यानी सिर्फ 2 दिन में ही खत्म हो गया था। मुकाबले में पिच गेंदबाजों के लिए तो काफी मददगार थी, लेकिन बल्लेबाजों के लिए 'जहन्नम' से कम नहीं थी। अब आईसीसी ने मेलबर्न की पिच (MCG Pitch) को रेटिंग के जरिए बड़ा झटका दिया।
बता दें कि मुकाबले की चारों पारियों में दोनों टीमें 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। चारों पारियों में सबसे बड़ा टोटल 178 रनों का रहा, जो इंग्लैंड ने रने चेज करते हुए चौथी पापी में बनाया। तो अब आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने इस पिच को क्या रेटिंग दी।
View this post on Instagram
आईसीसी ने दी रेटिंग (MCG Pitch)
आईसीसी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को 'असंतोषजनक' यानी Unsatisfactory रेटिंग दी। इसके साथ आईसीसी ने ग्राउंड को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया।
पिच गेंदबाजों के लिए मददगार (MCG Pitch)
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज के मिस्टर जेफ क्रो ने फैसला सुनाया और पिच के आकलन के पीछे के फैसले की व्याख्या की। उन्होंने कहा, "एमसीजी की पिच गेंदबाजों के लिए बेहद मददगार साबित हुई। पहले दिन 20 विकेट गिरे, दूसरे दिन 16 विकेट गिरे और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। दिशानिर्देशों के अनुसार पिच 'असंतोषजनक' थी और इस मैदान को एक अंक का नुकसान हुआ।"
View this post on Instagram
इंग्लैंड ने गंवाई सीरीज (MCG Pitch)
भले ही इंग्लैंड ने चौथे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में 4 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैचों में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली थी। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की।
इसके बाद दूसरा टेस्ट में कंगारू टीम ने 8 विकेट से और तीसरे में 82 रन से जीत अपने खाते में डाली। फिर चौथा टेस्ट इंग्लैडं ने अपने नाम किया। अब पांचवां और सीरीज का आखिरी मुकाबला 04 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।