Fakhar Zaman: पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान को आईसीसी की तरफ से गलती के लिए बड़ी सजा मिली है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
Fakhar Zaman: पाकिस्तानी बल्लेबाज पर चला ICC का हंटर, इस गलती के लिए मिली बड़ी सजा; आप भी जान लीजिए
ICC Fined Fakhar Zaman: पाकिस्तानी बल्लेबाज को आईसीसी ने एक गलती के लिए बड़ी सजा दी। यह गलती पाक टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने की। हाल ही में पाकिस्तान की सरजमीं पर पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी। सीरीज का फाइनल 29 नवंबर, शनिवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था।
इस खिताबी मुकाबले में गलत हरकत के लिए फखर जमान को आईसीसी ने सजा दी। फखर ने लाइव मैच के दौरान फील्ड पर मौजूद अंपायर से आउट होने के बाद बहस की थी, जिसकी अब उन्हें सजा भुगतनी पड़ी।
मैच फीस का 10 प्रतिशत लगा फाइन (Fakhar Zaman)
जमान पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाक बल्लेबाज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते पाया गया, जो "अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने" से जुड़ा हुआ है।"
Pakistan’s experienced campaigner has been found guilty of breaching the ICC Code of Conduct.
— ICC (@ICC) December 5, 2025
More details ⬇️https://t.co/ZC29ECUJP7
24 महीने के पीरियड में पहला अपराध (Fakhar Zaman)
यह 24 महीने के पीरियड में फखर जमान का पहला अपराध था, जिसके के लिए उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया। यह घटना मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर के दौरान हुई, जब फखर ने अंपायर से बहस की।

बता दें कि फखर जमान की तरफ से अपराध और दंड को स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं थी।
मुकाबले में पाकिस्तान की जीत (Fakhar Zaman)
खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर ट्राई सीरीज पर अपना नाम लिखवाया था। मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 19.1 ओवर में 114 रन पर ऑलआउ हो गई थी। इस दौरान टीम के लिए कामिल मिशारा ने 59 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। फिर रन चेज करते हुए पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी।
Virat Kohli: विराट कोहली को मिल गई बहू! रायपुर से बेटे अकाय के लिए आया रिश्ता; VIDEO वायरल