नो एंट्री... T20 World Cup 2026 से पहले बांग्लादेशी मीडिया को ICC ने दिया करारा जवाब, कहा- 'आपके लिए भारत सुरक्षित नहीं!'

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि भारत में मैच कवर करने के लिए उनके एक्रिडिएशन के आवेदन खारिज हो गए हैं। ये आवेदन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज किए हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 27 Jan 2026, 04:09 PM
iconUpdated: 27 Jan 2026, 04:25 PM

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब बांग्लादेश को लेकर नया विवाद सामने आया है। बांग्लादेश के 100 से ज्यादा पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि भारत में मैच कवर करने के लिए उनके एक्रिडिएशन के आवेदन खारिज हो गए हैं। ये आवेदन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज किए हैं।

ये कदम बांग्लादेश के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट नहीं होने पर खेलने से इंकार करने पर उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एंट्री देने के बाद उठाया गया है। हालांकि, इसे लेकर हंगामा खड़ा होने के बाद आईसीसी ने ऑफिशियल कमेंट तो नहीं किया है, लेकिन उसके अधिकारियों ने इसके लिए बांग्लादेश सरकार के ही बयान का जिक्र करके तंज कसा है।

T20 World Cup: क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी अधिकारियों ने कहा है कि उनकी सरकार ने ही भारत को यात्रा के लिए असुरक्षित बताया है। इसी कारण बांग्लादेशी पत्रकारों के वीजा और एक्रिडिएशन आवेदन खारिज हुए हैं। बांग्लादेश के प्रमुख न्यूज पेपर द डेली स्टार के मुताबिक, बांग्लादेश के करीब 130 से 150 पत्रकारों ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup) के एक्रिडिएशन के लिए आवेदन किया था।

बांग्लादेशी पत्रकारों का आवेदन हो रहा खारिज

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने बताया है कि इन सभी को आईसीसी ने एक्रिडिएशन देने से इंकार कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुछ फोटो जर्नलिस्ट्स को 20-21 जनवरी को उनके एक्रिडिएशन मंजूर होने की जानकारी मिली थी, लेकिन उनकी मंजूरी भी वापस ले ली गई है। फरीद नाम के एक पत्रकार ने कहा, 'मुझे आईसीसी के मीडिया डिपार्टमेंट से 20 जनवरी को आवेदन मंजूर होने की ईमेल मिली थी, जिसमें वीजा सपोर्ट लेटर भी अटेच्ड था। लेकिन आज मुझे एक और ईमेल मिली है, जिसमें मेरा आवेदन खारिज होने की जानकारी दी गई है।'

T20 World Cup 2026
T20 World Cup 2026

ICC ने दिया करारा जवाब

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में आईसीसी के एक अधिकारी के हवाले से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अधिकारी ने नाम छिपाने की शर्त पर ICC के यह कदम उठाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ICC को ये फैसला बांग्लादेश सरकार के उन कमेंट्स के कारण लेना पड़ा है, जिनमें उसकी तरफ से मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच लगातार भारत को यात्रा के लिए 'असुरक्षित' बताया जा रहा है।

Read More: T20 World Cup 2026 के लिए स्कॉटलैंड ने किया टीम का ऐलान, बांग्लादेश की जगह मिली है एंट्री

श्रेयस अय्यर बायोग्राफी – शुरुआती जीवन, परिवार, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर, रिकॉर्ड और आँकड़े

IRE vs ITA: इटली ने आयरलैंड को T20 में हराकर रचा इतिहास, पहली बार फुल मेंबर टीम को दी मात