'मैं कप्तान ही बोलूंगा...' जय शाह ने सबके सामने बांधे रोहित शर्मा की तारीफों के पुल, VIDEO में देखें हिटमैन का रिएक्शन

Rohit Sharma ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मगर ICC चेयरमैन जय शाह तो अभी भी रोहित को ही कप्तान मानते हैं। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक इवेंट में जय शाह ने रोहित को कप्तान कहकर बुलाया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Jan 2026, 11:10 AM
iconUpdated: 09 Jan 2026, 11:34 PM

Rohit Sharma-Jay Shah: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। टीम इंडिया इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में इस टूर्नामेंट में उतरेगी लेकिन उसे खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मगर ICC चेयरमैन जय शाह तो अभी भी रोहित को ही कप्तान मानते हैं। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक इवेंट में जय शाह ने रोहित को कप्तान कहकर बुलाया। इस इवेंट में मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी थे।

रिलायंस फाउंडेशन का कार्यक्रम

हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन की ओर से मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में फाउंडेशन की ओर से भारत की वर्ल्ड चैंपियन टीमों को सम्मानित किया गया था। इसमें रोहित की कप्तानी वाली टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली विमेंस वर्ल्ड चैंपियन और दीप्ति केसी की कप्तानी वाली ब्लाइंड विमेंस वर्ल्ड चैंपियन टीम शामिल थी, जिन्हें रिलायंस फाउंडेशन ने सम्मानित किया।

Reliance Foundation Program
Reliance Foundation Program

जय शाह ने क्यों बोला Rohit Sharma को कप्तान?

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस कार्यक्रम में मंच से रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “हमारे कप्तान (रोहित शर्मा) यहां बैठे हैं, और मैं उन्हें कप्तान ही कहूंगा क्योंकि उन्होंने हमारे लिए दो ट्रॉफी जीती हैं। 2023 में हमने लगातार 10 मैच जीते और सबका दिल जीता लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए। उसके बाद मैंने राजकोट में कहा था कि इस बार हम कप भी जीतेंगे और दिल भी जीतेंगे, और हमारे कप्तान रोहित ने इसे साकार कर दिखाया।”

View this post on Instagram

A post shared by Berlin (@viciousfang)

Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने जीता था पिछला टी20 वर्ल्ड कप

2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार थी। टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दे दी, जिसके कारण करोड़ों फैंस का दिल टूट गया था और खुद रोहित शर्मा ने बताया था कि वह इस हार से काफी टूट गए थे और संन्यास लेने का भी विचार कर रहे थे। हालांकि अगले साल भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया जिसमें भारत की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे थे।

Rohit Sharma And Jay Shah
Rohit Sharma And Jay Shah

सूर्या पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

अब सूर्यकुमार यादव पर इस सिलसिले को जारी रखने की जिम्मेदारी है। उनके लिए और टीम इंडिया के लिए ये टूर्नामेंट बहुत खास होने वाला है क्योंकि न सिर्फ वो अपने घर में खेलेगी, बल्कि अपने फैंस के सामने खिताब का बचाव करने उतरेगी। ऐसे में भारत के पास अपने घर में ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम और सूर्या के पास पहला कप्तान बनने का मौका है।

Read More: BCB ने ICC को भेजा दूसरा लेटर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू को श्रीलंका शिफ्ट करने की लगा रहा गुहार

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका! न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 से बाहर हुए तिलक वर्मा

रोहित शर्मा रिटायरमेंट: टेस्ट के बाद क्या वनडे को भी कहेंगे ‘HITMAN अलविदा’? जानिए फेयरवेल मैच और रिटायरमेंट की सच्चाई