आईसीसी ने हारिस रऊफ के ऊपर लिया बड़ा एक्शन, 2 मुकाबलों के लिए किया बैन; सूर्यकुमार यादव पर भी लगा जुर्माना

Haris Rauf: आईसीसी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरिस रऊफ को आचार संहिता के उल्लंघन पर दो वनडे मैचों के लिए बैन कर दिया है, जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

iconPublished: 04 Nov 2025, 10:23 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 10:29 PM

Haris Rauf banned by ICC: एशिया कप 2025 के दौरान हुए विवाद का असर अब दिखने लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरिस रऊफ (Haris Rauf) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें दो वनडे मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस फैसले के बाद रऊफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।

इसके अलावा आईसीसी ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है और उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हुए थे, जिनमें फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन मैदान के अंदर और बाहर दोनों टीमों के बीच तनाव देखने को मिला था।

Haris Rauf पर दो मैच का प्रतिबंध

आईसीसी की अनुशासनात्मक समिति ने हरिस रऊफ (Haris Rauf) को दो अलग-अलग मैचों में कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया। रऊफ ने भारत के खिलाफ 14 सितंबर को हुए मैच में आर्टिकल 2.21 का उल्लंघन किया, जो “खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने” से संबंधित है।

Haris Rauf picked up two wickets against India, India vs Pakistan, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 21, 2025

इसके लिए उन्हें 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और दो डिमेरिट अंक मिले। इसके बाद भारत के खिलाफ अगले मैच में दोबारा यही गलती दोहराने पर रऊफ (Hairs Rauf) पर फिर से 30 प्रतिशत जुर्माना और दो अतिरिक्त डिमेरिट अंक लगाए गए। नतीजतन, आईसीसी ने उन्हें दो वनडे मैचों से निलंबित कर दिया है। रऊफ अब 4 और 6 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबलों से बाहर रहेंगे।

सूर्यकुमार यादव पर भी एक्शन

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने लेवल 1 उल्लंघन के तहत जुर्माना लगाया है। सूर्यकुमार ने एशिया कप के फाइनल के बाद भारतीय सेना के समर्थन में और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए बयान दिया था। आईसीसी के मुताबिक, यह बयान “खेल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला” माना गया, जिसके चलते उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

Suryakumar Yadav guides his troops, India vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 28, 2025

अन्य खिलाड़ियों को भी मिली चेतावनी

इस विवाद में सिर्फ रऊफ (Haris Rauf) और सूर्यकुमार ही नहीं, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक डिमेरिट अंक, जबकि अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को औपचारिक चेतावनी दी गई है।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर