ICC Womens WC 2025 Prize Money: भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी का एलान हो गया है। इस बार की प्राइज मनी में 297 फीसद का इजाफा हुआ है।
Womens WC 2025 Prize Money: विमेंस वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में 297% का इजाफा, महिला विनर टीम को पुरुषों से मिलेगी कहीं ज्यादा रकम

ICC Womens WC 2025 Prize Money: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार (01 सितंबर) को भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से खेले जाने वाले विमेंस वर्ल्ड कप 2025 (Womens World Cup 2025) के लिए प्राइज मनी का एलान कर दिया है। इस बार के महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में 297% का ऐतिहासिक इजाफा देखने को मिला है। वहीं रकम को 2023 के पुरुष वनडे वर्ल्ड कप से भी ज्यादा रखा गया है।
आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस बार के महिला वर्ल्ड कप के लिए कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन यूएस डॉयलर (करीब 122.5 करोड़ भारतीय रुपये) रखी गई है। न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले एडीशन की कुल प्राइज मनी सिर्फ 3.5 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 30 करोड़ भारतीय रुपये) रखी गई थी। लिहाजा इस बार 297% की बढ़ोत्तरी हुई।
2023 पुरुष वर्ल्ड कप से ज्यादा रकम
बता दें कि भारत की मेजबानी में खेले गए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में आईसीसी ने प्राइज मनी के लिए कुल 10 मिलियन डॉलर (करीब 88 करोड़ भारतीय रुपये) की रकम रखी थी।
विनर को मिलेगी मोटी रकम, कुल 239% का इजाफा (Womens World Cup 2025 Prize Money)
इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 39.55 करोड़ भारतीय रुपये) मिलेंगे। पिछले एडीशन में विनर टीम को 1.32 मिलियन डॉलर (करीब 11.64 करोड़ भारतीय रुपये) मिले थे। इस दफा खिताब जीतने वाली टीम को मिलने वाली रकम में कुल 239% का इजाफा होगा।

रनरअप टीम भी होगी मालामाल
वहीं फाइनल में रनरअप रहने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होगी। रनरअप टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 19.77 करोड़ भारतीय रुपये) मिलेंगे। पिछले सीजन रनरअप रही इंग्लैंड को 600,000 डॉलर (करीब 5.29 करोड़ रुपये) की रकम मिली थी। इस बार रनरअप की प्राइज मनी में 273% का इजाफा होगा।
सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी मिलेगी मोटी रकम
बता दें कि इस सीजन सेमीफाइनल में हार झेलने वाली दोनों टीमों को अलग-अलग 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 10.58 करोड़ भारतीय रुपये) मिलेंगे।

क्या बोले आईसीसी चेयरमैन जय शाह?
प्राइज मनी के एलान कर आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, "यह एलान महिला क्रिकेट के सफर में एक निर्णायक माइलस्टोन है। प्राइज मनी में यह चार गुना की बढ़ोत्तरी महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल है और इसके लॉन्ग टर्म विकास के लिए हमारी स्पष्ट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"