ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी ने महिला विश्वकप 2025 से पहले एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसकी वजह से इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा होने वाला है।
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले किया ऐतिसाहिक फैसला, महिलाओं को सौंपा पूरा दारोमदार; पहली बार होगा ऐसा

Table of Contents
महिला क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आईसीसी ने ऐलान किया है कि आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में पहली बार पूरे ऑल-फीमेल ICC पैनल ऑफ मैच ऑफिसियल्स की मौजूदगी होगी। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से आयोजित किया जाएगा।
आईसीसी के मुताबिक, पिछले कुछ प्रमुख टूर्नामेंट्स जैसे 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स और हाल ही में खेले गए आईसीसी वुमेंस T20 वर्ल्ड कप में भी ऑल-फीमेल मैच ऑफिसियल पैनल नजर आया था, लेकिन यह महिला वर्ल्ड कप में पहली बार होगा।
14 अंपायर है इस पैनल का हिस्सा
इस ऐतिहासिक पैनल में 14 अंपायर शामिल हैं, जिनमें क्लेयर पोलोसाक, जैक्वलाइन विलियम्स और स्यू रेडफर्न शामिल हैं, जो यह उनका तीसरा महिला वर्ल्ड कप है। वहीं, लॉरेन एजेनबैग और किम कॉटन अपने दूसरे वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करती नजर आएंगी। मैच रिफरी पैनल में ट्रूडि एंडरसन, शांद्रे फ्रिट्ज़, जीएस लक्ष्मी और मिशेल पेराइरा शामिल हैं, जिनके पास अलग-अलग स्तर का अनुभव है।
ICC चेयरमैन जय शाह ने बताया ऐतिहासिक लम्हा
ICC के चेयरमैन जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले को महिला क्रिकेट के लिए एक “डिफाइनिंग मोमेंट” बताया और कहा कि यह भविष्य में महिला क्रिकेट के कई प्रेरणादायक किस्सों की राह खोलेगा। उन्होंने कहा "ऑल-वुमेन पैनल सिर्फ प्रतीकात्मक महत्व नहीं रखता, यह अवसर, दृश्यता और प्रेरणादायक रोल मॉडल बनाने का मौका है। इससे भविष्य की पीढ़ियों को यह संदेश मिलेगा कि क्रिकेट में नेतृत्व और प्रभाव का कोई लिंग नहीं होता।"
ICC ने बताया कि इस पहल का असर सिर्फ इस टूर्नामेंट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह दुनिया भर की महिलाओं को क्रिकेट में ऑफिसियल बनने के लिए प्रेरित करेगा और खेल में नए मापदंड स्थापित करेगा।
ICC पैनल ऑफ मैच ऑफिसियल्स
मैच रिफरी: ट्रूडि एंडरसन, शांद्रे फ्रिट्ज़, जीएस लक्ष्मी, मिशेल पेराइरा
अंपायर: लॉरेन एजेनबैग, कैंडेस ला बॉर्ड, किम कॉटन, सारा डंबानेवाना, शथिरा जाकिर जेसी, केरिन क्लास्टे, जाननी एन, निमाली पेरेरा, क्लेयर पोलोसाक, वृंदा राठी, स्यू रेडफर्न, एलोइज़ शेरिडन, गायत्री वेनुगोपालन, जैक्वलाइन विलियम्स
Read more: BAN vs HKG Pitch: बल्लेबाज करेंगे राज या गेंदबाजों का होगा दबदबा? एशिया कप में बांग्लादेश-हांगकांग मुकाबले की पिच रिपोर्ट यहां पढ़ें