Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया है। पाकिस्तान अब एशिया कप 2025 का 10वां मैच यूएई के खिलाफ खेलेगा।
PCB की जिद के आगे झुका ICC? मैच रेफरी हटाए गए, UAE के खिलाफ मैच का बॉयकॉट नहीं करेगा पाकिस्तान

ICC Accept PCB Appeal: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया तो वे टूर्नामेंट से हट जाएंगे। हालांकि आईसीसी ने शुरू में इस मांग को ठुकरा दिया था। लेकिन अब दोनों पक्षों ने बीच का रास्ता निकालते हुए समझौता कर लिया है।
आपको बता दें कि भारत के बाद पाकिस्तान का यूएई के खिलाफ मैच बेहद अहम था। इस मैच के नतीजे से पता चलता कि टीम इंडिया के साथ कौन सी टीम सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर पाती है। वहीं अगर पाकिस्तान इस मैच का बॉयकॉट करता, तो यूएई सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेता।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
ये पूरा विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप मैच से शुरू हुआ। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस घटना को लेकर आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने का निर्देश दिया था। इस पर पाकिस्तान ने कड़ा विरोध जताया और पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर दी।

PCB का ड्रामा खत्म!
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब पाकिस्तान के बाकी बचे मैचों के लिए एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह एक नए मैच रेफरी की नियुक्ति की गई है। बुधवार को होने वाले पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन रेफरी की भूमिका निभाएंगे। ये फैसला पीसीबी के कड़े रुख का नतीजा माना जा रहा है, जिसने अपनी मांग को लेकर आईसीसी पर दबाव बनाया था।

PAK vs UAE मैच कब खेला जाएगा?
एशिया कप 2025 का एक अहम ग्रुप ए मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। ये मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय, पाकिस्तान और यूएई दो मैचों में एक जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में बराबरी पर हैं। इसलिए, दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी।
Read More Here:
‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया