'मुझे विलेन बनाया गया...', गौतम गंभीर से पंगा लेने वाले पिच क्यूरेटर ने सीरीज खत्म होने के बाद दिया बड़ा बयान; जानिए पूरा मामला

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से जबरदस्त बहस हुई थी। अब फोर्टिस ने सीरीज खत्म होने के बाद बड़ा बयान दिया।

iconPublished: 06 Aug 2025, 08:21 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 08:25 PM

Lee Fortis On Spat With Gautam Gambhir After Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला पिच को लेकर काफी चर्चा में रहा। मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया था, जिसकी शुरुआत से पहले मैदान के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली थी।

क्यूरेटर ने गंभीर को पिच से दूर रहने की नसीहत दी थी, जिसके बाद भारतीय हेड कोच गुस्से में दिखाई दिए थे। अब ली फोर्टिस ने विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्हें विलेन बनाया गया है।

Gautam Gambhir के साथ विवाद पर क्या बोले ली फोर्टिस?

ली फोर्टिस ने गंभीर के साथ विवाद को लेकर कहा, "खैर, मैं कभी मुख्य विलेन नहीं था, मुझे बनाया गया। उम्मीद है आप लोगों को शो पसंद आया होगा और माहौल आईपीएल जैसा रहा होगा। यह शानदार गेम था।"

Lee Fortis and Gautam Gambhir

बैटिंग पिच पर भारतीय गेंदबाजों का कहर

बता दें कि ओवल टेस्ट की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मुफीद नजर आ रही थी। चौथी पारी में मेजबान इंग्लैंड ने 374 रनों का ऐतिहासिक रन चेज लगभग हासिल कर ही लिया था। इंग्लिश टीम को सिर्फ 06 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Mohammed Siraj

इस बैटिंग पिच पर पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल करते हुए टीम इंडिया जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। सिराज के अलावा उनके साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की थी।

भारत ने जीत के साथ ड्रॉ पर खत्म की सीरीज

गौरतलब है कि पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बना ली थी। फिर भारत ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। फिर चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। यहां से टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए पांचवां टेस्ट जरूरी थी और टीम ने ऐसा किया भी।

Read more: संजू सैमसन ने दिया धोनी की टीम को धोखा! IPL 2026 से पहले आई ऐसी अपडेट; खुशी से नाच उठे फैंस

'सिराज को बचाओ...' दिग्गज गेंदबाज Mohammed Siraj का वर्कलोड देख हुआ परेशान, टीम मैनेजमेंट को दी डाली चेतावनी

कौन हैं ज्योति कनबूर मठ? जिनकी ऋषभ पंत ने भरी कॉलेज फीस, इस तरह भारतीय क्रिकेटर तक पहुंची मदद की गुहार

Follow Us Google News