U19 Asia Cup: भारत को फाइनल में हराकर अंडर-19 एशिया कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है।
U19 Asia Cup में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल, टीम के लिए पाक पीएम शाहबाज शरीफ करेंगे ये खास कार्यक्रम
Celebration in Pakistan after U19 Asia Cup: भारत को फाइनल में हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम की स्वदेश वापसी किसी सीनियर टीम से कम नहीं रही। दुबई में खेले गए फाइनल में शानदार जीत के बाद जैसे ही पाकिस्तानी अंडर-19 टीम इस्लामाबाद पहुंची, एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों, नारों और कैमरों की चमक के बीच खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
जूनियर स्तर की किसी टीम के लिए ऐसा भव्य रिसेप्शन पाकिस्तान में कम ही देखने को मिलता है। खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी और फैंस अपने नए हीरो की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया है।
U19 Asia Cup: एयरपोर्ट से सड़कों तक दिखा जश्न का माहौल
इस्लामाबाद एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ी फैंस के बीच घिरे हुए हैं और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं। इसके बाद टीम के सम्मान में शहर की सड़कों पर विजय जुलूस भी निकाला गया, जहां शहनाई और ढोल की गूंज के साथ लोगों ने जीत का जश्न मनाया।
THE CRAZE OF CRICKET IN PAKISTAN😍🇵🇰
— junaiz (@dhillow_) December 22, 2025
Imagine what the scene would be like if the main team brought the trophy home.pic.twitter.com/7SWpww9Fxh
U19 Asia Cup: प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ देंगे स्पेशल रिसेप्शन
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर देश के शीर्ष नेतृत्व ने भी ध्यान दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अंडर-19 टीम के लिए एक विशेष रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं। आमतौर पर जूनियर स्तर की सफलताओं को इतना बड़ा मंच नहीं मिलता, लेकिन भारत पर मिली जीत ने इस उपलब्धि को खास बना दिया है।

U19 Asia Cup: पीसीबी चेयरमैन ने की खुलकर तारीफ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने इस खिताब को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद अहम बताया। उन्होंने टीम के सामूहिक प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत भविष्य के लिए बड़ी उम्मीद जगाती है।
U19 Asia Cup: फाइनल के हीरो बने नए सितारे
फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले समीर मिन्हास और चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अली रजा इस जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी की ओर से हर खिलाड़ी को 50 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम देने का ऐलान भी किया गया है। अंडर-19 टीम की इस सफलता ने पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊर्जा दी है और फैंस को एक यादगार जश्न का मौका दिया है।