Hrithik Shaukeen: स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में ऋतिक शौकीन ने बताया कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव से सुप्ला शॉट सीखने की कोशिश की थी।
SPORTS YAARI Exclusive: ऋतिक शौकीन ने सूर्यकुमार यादव से सीखा 'सूपला शॉट', बताया कब करेंगे ट्राई

Hrithik Shaukeen Exclusive: ऋतिक शौकीन ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था। उस सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बाद 2023 के सीजन में भी उन्हें खेलने का मौका मिला, जहां मुंबई इंडियंस प्लेऑफ तक पहुंची थी।
हाल ही में ऋतिक शौकीन (Hrithik Shaukeen) ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में मुंबई इंडियंस के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव से उन्होंने सुप्ला शॉट खेलना सीखा था, जिसके बाद यह खुलासा चर्चा का विषय बन गया है।
Hrithik Shaukeen ने सूर्या से सीखा सुप्ला शॉट
मुंबई इंडियंस और भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। वे विकेट के पीछे एक खास शॉट खेलते हैं, जिसे सुप्ला शॉट कहा जाता है। ऋतिक शौकीन (Hrithik Shaukeen) ने खुलासा किया है कि उन्होंने यह शॉट सूर्यकुमार यादव से सीखने की कोशिश की थी।

स्पोर्ट्स यारी के एंकर नितिन भारद्वाज के सवाल का जवाब देते हुए ऋतिक शौकीन (Hrithik Shaukeen) ने कहा “मैंने सूर्यकुमार यादव से पूछा था कि सुप्ला शॉट कैसे मारते हैं। उन्होंने बताया कि वे टेनिस बॉल से काफी खेलते थे। मैंने भी उनसे थोड़ा बहुत यह शॉट सीख लिया है और शायद दिल्ली प्रीमियर लीग में यह शॉट खेलते हुए नजर आ जाऊं।”
दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखा रहे हैं जलवा
ऋतिक शौकीन इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने क्वालीफायर-2 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को हराकर फाइनल में अपनी टीम की जगह पक्की कर दी है, जहां 31 अगस्त को उनका मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।
इस सीजन फाइनल तक के सफर में ऋतिक शौकीन ने अहम भूमिका निभाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में अब तक उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं। हालांकि इस दौरान उनका इकॉनमी और औसत कुछ खास नहीं रहा है।
T20 World Cup 2026: एमएस धोनी फिर बनेंगे टीम इंडिया के मेंटॉर? जानें इससे पहले कब निभाया था किरदार