Vaibhav Suryavanshi: ‘14 साल के हो कैसे मारते हो ये छक्कें?’ ओमान के खिलाड़ियों में दिखा वैभव सूर्यवंशी का खौफ

Vaibhav Suryavanshi: राइजिंग स्टार्स एशिया कप से पहले ओमान के खिलाड़ी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की छक्के मारने की क्षमता से हैरान हैं। उनका बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

iconPublished: 18 Nov 2025, 04:04 PM
iconUpdated: 18 Nov 2025, 04:24 PM

Oman Players in shock on Vaibhav Suryavanshi six hitting abilities: पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ मिली हार को पीछे छोड़ते हुए इंडिया ए अब राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के मिशन पर है। इस सफर में उनका अगला मुकाबला ओमान से है और इसी मैच से पहले ओमान के खिलाड़ियों में भारत के 14 साल के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को लेकर खासा खौफ देखने को मिल रहा है।

वैभव की विस्फोटक बल्लेबाजी और उनकी कम उम्र में बड़े-बड़े छक्के जड़ने की क्षमता ने न सिर्फ फैंस बल्कि विपक्षी टीम को भी हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं, मैच से पहले ओमान के खिलाड़ी उनसे मिलकर यह जानने के लिए बेकरार दिखे कि आखिर वे इतनी कम उम्र में गेंद को इतना दूर कैसे भेज देते हैं।

ओमान खिलाड़ियों में दिखा Vaibhav Suryavanshi का खौफ

मैच से पहले टाइम्स ऑफ इंडिया.कॉम से बातचीत में ओमान के खिलाड़ी आर्यन बिष्ट और समय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से मिलने पर सीधा यही सवाल किया “14 साल के हो, इतने लंबे छक्के कैसे मार लेते हो?” आर्यन बिष्ट ने कहा कि उन्होंने वैभव को अब तक सिर्फ टीवी पर देखा था, लेकिन अब आमने-सामने मुकाबला होने वाला है। उन्होंने कहा “14 साल की उम्र में बिना डर के लंबे छक्के मारना कोई आम बात नहीं। हम उस उम्र में ऐसा करने की सोच भी नहीं सकते थे।”

Vaibhav Suryavanshi scored a 32-ball century, India A vs UAE, Rising Stars T20 Asia Cup, Doha, November 14, 2025

समय श्रीवास्तव का बड़ा बयान

ओमान टीम के लेग स्पिनर समय श्रीवास्तव, जिन्होंने भारत में मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है, वैभव को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा “मैं बस उसका माइंडसेट समझना चाहता हूं। 14 साल में जिस तरह वह छक्के मारता है, वह अविश्वसनीय है। मैं उससे मिलकर बात करना चाहता हूं।”

Samay Shrivastava gave Oman a crucial breakthrough, UAE vs Oman, Men's T20 Asia Cup, Abu Dhabi, September 15, 2025

ऐतिहासिक मुकाबले से पहले Vaibhav Suryavanshi बने चर्चा का केंद्र

सेमीफाइनल की राह में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। लेकिन मैच से पहले जिस तरह ओमान के खिलाड़ी वैभव (Vaibhav Suryavanshi) की छक्कामार क्षमता से प्रभावित और चिंतित दोनों दिख रहे हैं, उससे साफ है कि 14 साल का यह बाल खिलाड़ी विरोधियों के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।

READ MORE HERE:

IPL 2026: संजू सैमसन के बाद कौन होगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रेस में 2 नाम सबसे आगे, रियान पराग इस लिस्ट से बाहर

'टेस्ट क्रिकेट बर्बाद कर दिया, RIP...' कोलकाता टेस्ट हारने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर पूर्व दिग्गज ने साधा निशाना, कह डाली बड़ी बात

मार्च में नहीं बल्कि जनवरी में खेला जाएगा WPL 2026, किस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज? तारीख का हुआ खुलासा!