IND vs SA 3rd ODI Tickets: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 06 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए आप टिकट कैसे खरीद सकते हैं।
IND vs SA 3rd ODI Tickets: विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का तीसरा वनडे, जानें कहां और कैसे खरीदें मैच के टिकट
IND vs SA 3rd ODI Tickets: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 06 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। लिहाजा तीसरा और आखिरी वनडे दोनों टीमों के लिए फाइनल जैसा होगा, जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सातिह नजर आ रहे हैं।
तमाम फैंस मुकाबले को टीवी पर देखना पसंद करेंगे, जबकि कई फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से मुकाबले को मैदान से देखने की इच्छा रखते होंगे। अगर आप भी मैच को मैदान से देखना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि आप मैच के टिकट ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे खरीदें टिकट? (IND vs SA 3rd ODI Tickets)
भारत-दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वनडे के लिए के टिकट को फैंस कई प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकते हैं, जिसमें Viagogo भी एक है। इसके अलावा आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक पोर्टल के जरिए से आस-पास के एरिया के फैंस के लिए टिकट उपलब्धता भी प्रदान की है और जोमैटो के दो डिस्ट्रिक्ट ऐप के साथ, फैंस के लिए टिकट उपलब्धता खेली है।

टिकट की कीमत (IND vs SA 3rd ODI Tickets)
मुकाबले के लिए टिकट की कीमत 4000 रुपये से शुरू हो रही है। वहीं टिकटों की कीमत 60,000 हजार रुपये तक जा रही है।
विराट कोहली को देखने के लिए फैंस बेताब (IND vs SA 3rd ODI Tickets)
गौरतलब है कि सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे में किंग कोहली ने लगातार शतक लगाए, जिसके बाद फैंस के अंदर उनको लेकर अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है।

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज जीतने का दवाब?
वनडे से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब मेन इन ब्लू पर जाहिर तौर पर वनडे सीरीज जीतने का दवाब होगा।
Read more: Virat Kohli: विराट कोहली को मिल गई बहू! रायपुर से बेटे अकाय के लिए आया रिश्ता; VIDEO वायरल