IND vs SA 2nd T20I Tickets: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले के टिकट कैसे खरीद सकते हैं।
IND vs SA 2nd T20I Tickets: न्यू चंडीगढ़ में 11 दिसंबर को होगा भारत-अफ्रीका का दूसरा टी20, जानें कहां और कैसे सस्तें में खरीदें टिकट
IND vs SA 2nd T20I Tickets: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बीते मंगलवार (09 दिसंबर) को कटक में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 101 रन से जीत दर्ज की। अब दूसरा मुकाबला गुरुवार (11 दिसंबर) को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहले टी20 की तरह फैंस दूसरे मुकाबले को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस मुकाबले को स्टेडियम से देखने की भी इच्छा रखते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप न्यू चंडीगढ़ में होने वाले भारत-अफ्रीका के दूसरे टी20 के लिए सस्ते में टिकट (IND vs SA 2nd T20I Tickets) कैसे और कहां से खरीद सकते हैं।
कैसे खरीदें टिकट? (IND vs SA 2nd T20I Tickets)
दूसरे टी20 के लिए टिकट खरीदने के लिए आप District by Zomato or BookMyShow के एप या आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप या वेबसाइट पर आपको IND vs SA 2nd T20I मैच सिलेक्ट करना है और टिकट खरीद लेना है। मैच के लिए आप जल्द से जल्द टिकट खरीद लें क्योंकि कभी भी सोल्ड आउट हो सकता है।

टिकट की कीमत (IND vs SA 2nd T20I Tickets)
तो आपको बता दें कि दूसरे टी20 के लिए टिकट की कीमत 3,000 रुपये से शुरू हो रही है। वहीं महंगे टिकट की कीमत 17,500 तक जा रही है। आपकी सहूलियत और स्टैंड के हिसाब से टिकट खरीद सकते हैं।
स्टेडियम की क्षमता
बात करें महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता की, तो इसमें एक साथ 38,000 लोग बैठकर मैच देख सकते हैं, यानी स्टेडियम में फैंस के लिए 38,000 सीटें मौजूद हैं।

मुकाबला टीवी पर कहां देखें लाइव?
वहीं आइए जान लेते हैं कि आप मुकाबले को टीवी पर कैसे लाइव देख सकते हैं। तो दूसरे टी20 को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के जरिए होगी।
Read more: 'आप हमेशा सही नहीं होते...' शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर पर हमला किया, RO-KO को बताया रीढ़ की हड्डी
टीम में नहीं मिली जगह तो कोच को बल्ले से कूट दिया, सिर पर लगे 20 टांके, कंधा हुआ फ्रैक्चर