IND vs SA 2nd ODI Tickets: रायपुर में 3 दिसंबर को होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे, जानें कहां और कैसे खरीदें मैच के टिकट

IND vs SA 2nd ODI Tickets: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आप इस मैच के लिए टिकट कैसे और कहां से खरीद सकते हैं।

iconPublished: 02 Dec 2025, 04:26 PM
iconUpdated: 02 Dec 2025, 04:58 PM

IND vs SA 2nd ODI Tickets: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 दिसंबर, बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। रांची में खेले गए पहले वनडे की तरह रायपुर में होने वाले दूसरे मुकाबले को देखने के लिए भी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

तमाम फैंस मुकाबले को घर पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ टीवी पर देखेंगे। लेकिन, कुछ फैंस मुकाबले को मैदान से देखने की इच्छा भी रखते हैं। अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, जो मुकाबले को मैदान से लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप रायपुर वनडे की टिकट कैसे और कहां से खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे खरीदें टिकट? (IND vs SA 2nd ODI)

Ticketgenie रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है। टिकट की शुरुआती कीमत 1500 रुपये है। ऑनलाइन एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 4 टिकट बुक कर सकता है। बताते चलें कि स्टेडियम में 65,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।

IND vs SA 2nd ODI

ऑफलाइन कैसे खरीदें टिकट? (IND vs SA 2nd ODI)

अगर आप रायपुर में होने वाले वनडे के टिकट ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं, तो इस तरह के टिकट की बिक्री पिछले हफ्ते ही शुरू हो चुकी है। ऑफलाइन टिकट लेने के लिए आपको स्टेडियम जाना पड़ेगा। बाकी ज्यादा जानकारी स्टेडियम से ही हासिल हो सकेगी।

IND vs SA 2nd ODI

कितने बजे शुरू होगा मैच? (IND vs SA 2nd ODI)

भारतीय समय के अनुसार रायपुर में होने वाला वनडे दोपहर में 1:30 बजे से शुरू होगा। वहीं मुकाबले के लिए टॉस आधा घंटा पहले यानी 1 बजे होगा।

रायपुर में खेला जाएगा दूसरा वनडे

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के जरिए रायपुर के स्टेडियम में सिर्फ दूसरा ही वनडे खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही वनडे भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी, 2023 को खेला गया था।

Read more: Vaibhav Suryavanshi: 'बिहार के लाल' ने उड़ाया गर्दा... SMAT में जड़ा धमाकेदार, 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 World Cup 2026 में कैसी होगी टीम इंडिया की जर्सी? रायपुर ODI के दौरान दिखेगा पहला लुक!

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के कोच से नहीं मिलाया हाथ? टीम इंडिया पर दिया था 'विवाद' बयान; VIDEO वायरल