How To Buy IND vs PAK Asia Cup 2025 Tickets: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आप कब और कहां से इस मुकाबले की टिकट खरीद सकते हैं।
IND vs PAK Asia Cup 2025 Ticket: कब, कैसे और कहां से खरीदें एशिया कप में भारत-पाक मैच के टिकट? यहां मिलेगी A टू Z डिटेल

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Tickets: एशिया कप 2025 की शुरुआत 09 सितंबर से होगी, लेकिन उससे पहले टूर्नामेंट के टिकट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सोशल मीडिया के जरिए 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट के टिकट लाइव होने की जानकारी साझा की गई। तो आइए जानते हैं कि आप भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) के लिए टिकट कैसे खरीद सकते हैं।
एसीसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एशिया कप के लिए टिकट आज यानी शुक्रवार (29 अगस्त) को गल्फ स्टैंडर्ड टाइम 5 बजे से platinumlist.net पर लाइव हो रहे। भारतीय फैंस के लिए टिकट भारतीय समय के अनुसार, शाम 6:30 बजे से लाइव होंगे।
🎟️ Tickets go live today!
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 29, 2025
Get your tickets, 5PM GST onwards today at https://t.co/yjrpsEOA5B
Hurry up and watch the 8 nations battle it out for Asian supremacy live from the stadiums!🤜🤛 pic.twitter.com/EsSgbzuwmE
IND vs PAK मैच के लिए कैसे खरीदें टिकट?
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट शुरुआत में सिर्फ सेवन मैच पैकेज के तहत उपलब्ध होंगे। आपको भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट हासिल करने के लिए 7 मैचों की पूरा पैकेज लेना होगा।

भारत-पाक 7 मैच टिकट पैकेज की कीमत कितनी?
रिपोर्ट में बताया गया कि 7 मैच टिकट पैकेज की कीमत 1400 AED (करीब 33,613 भारतीय रुपये) से शुरू होगी। पैकेज में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के अलावा भारत बनाम यूएई, BI vs B2, A1 vs A2, A1 vs B1, A1 vs B2 और टूर्नामेंट का फाइनल शामिल होगा।

बाकी मैचों के टिकट की कीमत कितनी?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के अलावा बाकी मैचों के टिकट की कीमत काफी कम होगी। रिपोर्ट में बताया गया कि अबू धाबी में खेले जाने वाले मैचों की जनरल टिकट 40AED (करीब 960 भारतीय रुपये) और दुबई में खेले जाने वाले मैचों की जनरल टिकट 50AED (करीब 1200 भारतीय रुपये) की होगी।
28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
गौरतलब है कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। बताते चलें कि टूर्नामेंट में फाइनल सहित भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।