IND vs NZ 1st ODI 2026 Tickets: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे वडोदरा में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि आप मैच के लिए टिकट कब और कहां से खरीद सकते हैं।
IND vs NZ 1st ODI Tickets: स्टेडियम में बैठकर देखें कोहली के चौके और रोहित के छक्के, इस प्रोसेस से खरीदें टिकट
IND vs NZ 1st ODI 2026 Tickets: भारतीय टीम अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहले वनडे सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी। पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। वनडे सीरीज की में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नजर आएंगे।
बता दें कि मौजूदा वक्त में विराट कोहली और रोहित शर्मा सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं। इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी दोनों दिग्गज भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद हिटमैन मुंबई के लिए और विराट दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मैदान पर उतरे।

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में खेलना कंफर्म (IND vs NZ 1st ODI)
विजय हजारे ट्रॉफी में फैंस रोहित शर्मा को तो स्टेडियम से जाकर खेलता हुआ देख पाए, लेकिन विराट कोहली का मुकाबला फैंस की मौजूदगी के बगैर हुआ। अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में भी रोहित और विराट का खेलना लगभग कंफर्म है।
वडोदरा में होगा पहला मैच (IND vs NZ 1st ODI)
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से टिकट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिसमें बताया गया कि टिकट की बिक्री कब से होगी और कहां से आप टिकट खरीद सकेंगे।
View this post on Instagram
कब और कहां से खरीदें टिकट (IND vs NZ 1st ODI)
पहले वनडे के लिए टिकट की बिक्री 1 जनवरी, 2026 से शुरू होगी यानी नए साल के दिन से आप टिकट खरीद सकेंगे। टिकट को आप BookMyShow से ऑनलाइन खरीद पाएंगे।
रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस बेताब (IND vs NZ 1st ODI)
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दिखाई दिए थे। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी दोनों मैदान पर उतरे। दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।