बड़े दिलवाले हैं शाहरुख... भारत की दीवार चेतेश्वर पुजारा का करियर हो जाता खत्म, अगर किंग खान ने न की होती ये बड़ी मदद

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने 2009 में चेतेश्वर पुजारा की बड़ी मदद की थी, जिसके बाद भारत के लिए खेलने वाले महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हुए।

iconPublished: 08 Nov 2025, 06:37 PM
iconUpdated: 08 Nov 2025, 06:56 PM

Shah Rukh Khan Helped Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रेड बॉल क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई थी। पुजारा उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 21 साल की उम्र में पुजारा का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था, फिर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मदद से वह अपना करियर बचा सके थे।

बता दें कि यह वाकया 2009 का है, जब पुजारा ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी नहीं किया था। 21 साल की उम्र में पुजारा कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन फिर अचानक हुई घुटने की इंजरी ने उनके करियर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था।

शाहरुख खान ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ (Shah Rukh Khan)

पुजारा की वाइफ पूजा पबारी ने अपनी किताब 'द डायरी ऑफ अ क्रिकेटर वाइफ' में इस बात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे पुजारा का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होने की तरफ बढ़ चला था। इसके बाद शाहरुख खान और कोलकाता नाइट ने पुजारा दोबारा ट्रैक पर लाने में अहम योगदान दिया।

Shah Rukh Khan

शाहरुख खान की हुई एंट्री (Shah Rukh Khan)

केकेआर मैनजमेंट ने जिम्मेदारी ली और सारा मेडिकल खर्च देखा। पुजारा की सर्जरी दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुई, जहां डॉक्टर्स स्पोर्ट्स इंजरी के विशेषज्ञ थे। हालांकि इस दौरान पुजारा के पिता चाहते थे कि उनके बेटा राजकोट वापस लौट आए। उनका मानना था कि फैमिली डॉक्टर डॉ. निर्भय शाह ऑपरेशन कर सकते थे।

Shah Rukh Khan

शाहरुख ने खुद समझाया (Shah Rukh Khan)

शाहरुख खान ने खुद उन्हें भरोसा दिया कि सर्जरी के लिए अफ्रीका सबसे अच्छी जगह है। बुक में पुजारा के पिता के हवाले से लिखा गया, "शाहरुख ने मुझे यह भी बताया कि चिंटू का फ्यूचर अच्चा है और उसे बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट मिलना चाहिए।"

आगे लिखा गया, "जब ​​उन्हें एहसास हुआ कि मैं दक्षिण अफ्रीका में किसी सपोर्ट की कमी और डॉ. शाह की क्षमताओं पर मेरे यकीन को लेकर चिंतित हूं, तो उन्होंने उसे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को मेरे साथ ले जाने की पेशकश की।"

Read more: कौन है नुपूर कश्यप? जिसे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बर्थडे पर दिया खास तोहफा, तस्वीरें हो रही वायरल

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की झोली में आई एक और ट्रॉफी, किस खिलाड़ी को मिला 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड?

Asia Cup Trophy: भारत को जल्द ही मिलने वाली है एशिया कप की ट्रॉफी, BCCI सचिव ने दिया बड़ा अपडेट; बोले- पूरा देश...