रोहित-शुभमन और बुमराह सहित बाकी खिलाड़ी आखिर कैसे 'ब्रोंको' टेस्ट से बच निकले? आप भी जान लीजिए हकीकत

Bronco Test: भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट दिया। लेकिन खिलाड़ी ब्रोंको टेस्ट से बच निकले। तो आइए जानते हैं यह कैसे हुआ।

iconPublished: 03 Sep 2025, 06:50 PM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 06:53 PM

How Players Escaped Bronco Test: भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित टीम के लगभग सभी खिलाड़ी हाल ही में फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे। कहा जा रहा था कि इस बार भारतीय खिलाड़ियों अपनी फिटनेस साबित करने के लिए 'यो यो' की जगह 'ब्रोंको' टेस्ट देना होगा।

लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि बेंगलुरु में टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी ब्रोंको फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ। खिलाड़ियों ने पुराने टेस्ट के जरिए ही फिटनेस पास की। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है और खिलाड़ी ब्रोंको टेस्ट से कैसे बच निकले।

दुबई में हो सकता है 'ब्रोंको' टेस्ट (Bronco Test)

टाइम्स इंडिया के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि दुबई में भारतीय टीम का ब्रोंको टेस्ट हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय टीम आज देर रात दुबई के लिए रवाना होगी और 5 सितंबर को आईसीसी अकेडमी में अपना पहला सेशन करेगी। अगर मैनेजमेंट चाहेगा तो दुबई में टीम का ब्रोंको टेस्ट हो सकता है।

bronco test

बताते चलें कि एशिया कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे क्योंकि दोनों दिग्गज टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर दुबई में टीम इंडिया का ब्रोंको टेस्ट होता है, तो फिर दोनों दिग्गज कब इस टेस्ट को देंगे।

09 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत

गौरतलब है कि दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले एशिया कप की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा।

Team India

10 सितंबर से शुरू होगा टीम इंडिया का अभियान

वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। भारतीय टीम पहला मैच यूएई के खिलाफ दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया का अगला मैच 14 सितंबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Read more: IPL से संन्यास के बाद आर अश्विन को आया ऑस्ट्रेलिया से बुलावा, अगर बन गई बात; अन्ना की होगी ऐश ही ऐश

MS Dhoni: रोहित शर्मा लगाते थे एमएस धोनी के लिए हुक्का? फोटो में सिगरेट भी आई नजर; जानें वायरल तस्वीर की हकीकत

Follow Us Google News