PCB की बढ़ीं मुश्किलें! एशिया कप से हटने की धमकी पाकिस्तान को ही पड़ेगी भारी, लगेगा करोड़ों का चूना

Asia Cup 2025: एशिया कप से हटने की पाकिस्तान की धमकी, जो नो हैंडशेक विवाद से शुरू हुई थी, अब एक बड़ा वित्तीय जोखिम बन गई है। अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे करोड़ों रुपये का भारी नुकसान हो सकता है।

iconPublished: 17 Sep 2025, 11:39 AM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 11:48 AM

How much Revenue Will PCB Lose if withdrawing Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 2025 एशिया कप में बढ़ती मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग पर अड़ा पाकिस्तान अगर टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

कई मीडिया रिपोर्टों का अनुमान है कि पीसीबी को 12 से 16 मिलियन डॉलर या लगभग ₹100 से ₹130 करोड़ (लगभग 1.2 अरब से 1.3 अरब डॉलर) का नुकसान हो सकता है।

कहां से आता है PCB का राजस्व?

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) हर साल अपने सदस्य देशों के बीच राजस्व का वितरण करती है। पाँच टेस्ट खेलने वाले देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को कुल राजस्व का 75% प्राप्त करते हैं, और प्रत्येक देश को इस वितरण का 15% प्राप्त होता है। यह आय ब्रॉडकास्ट राइट्स, स्पॉन्सरशिप और टिकट बिक्री से होती है। खासकर भारत-पाकिस्तान मुकाबले तो ब्रॉडकास्टर्स के लिए सोने की खान माने जाते हैं।

How much revenue will PCB lose if Pakistan withdrawing the Asia Cup

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने एसीसी के साथ आठ साल का 17 करोड़ डॉलर का करार किया है, जिसमें एशिया कप, महिला और अंडर-19 टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्ट राइट्स शामिल हैं। पाकिस्तान के हटने से पूरा समीकरण बिगड़ सकता है।

नकवी की दुविधा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पाकिस्तान सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी इस विवाद के केंद्र में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है, तो ये पीसीसबी के सालाना बजट (227 मिलियन डॉलर) का लगभग सात प्रतिशत नुकसान होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, “नकवी के लिए यह दोहरी चुनौती है एक ओर वित्तीय घाटा, तो दूसरी ओर देशवासियों के सामने अपनी इज्जत बनाए रखने का दबाव।”

How much revenue will PCB lose if Pakistan withdrawing the Asia Cup

समाधान की कोशिश

आईसीसी और एसीसी ने इस स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाए हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट्स के अनुसार, एंडी पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के अगले मैच से हटा दिया जाएगा और उनकी जगह रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि ये फैसला पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बनाए रखने और संभावित वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए लिया गया है।

Read More Here:

एशिया कप के बीच टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, BCCI ने एक मैच के लिए करोड़ों रुपये में किया करार

‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News