किस्मत की मार झेल रहे Rohit Sharma, बतौर कप्तान अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम; टॉस हारने का सिलसिला जारी

भारतीय कप्तान एक बार फिर टॉस हार गए हैं। Champions Trophy 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Rohit Sharma टॉस हार गए हैं।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 04 Mar 2025, 02:58 PM
iconUpdated: 04 Mar 2025, 02:59 PM

IND vs AUS Toss Lost Rohit Sharma Record: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टॉस जीते अरसा बीत गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच (IND vs AUS) में वो एक बार फिर टॉस हार गए हैं, यह लगातार 14वीं बार है जब रोहित टॉस जीतने में नाकाम रहे हैं। हालांकि टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि उन्हें पिच का ज्यादा अंदाजा नहीं है, इसलिए उन्हें टॉस हारने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।

भारत पहले ही वनडे मैचों में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाला देश बन चुका है। इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीम नीदरलैंड्स थी, जिसने लगातार 11 टॉस हारे थे। आपको बता दें कि रोहित ने एक कप्तान के रूप में भी टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

IND vs AUS: लगातार 14वां टॉस हारा भारत

भारतीय टीम लगातार 14वां टॉस हारी है, कप्तान रोहित शर्मा की खराब किस्मत का यह सिलसिला नवंबर 2023 से ही चला आ रहा है। नीदरलैंड्स ने इससे पहले 11 टॉस हारे थे। वहीं इंग्लैंड की टीम दो मौकों पर 9-9 टॉस हार चुका है। बताते चलें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार भी टॉस नहीं जीत पाई है।

रोहित शर्मा बतौर कप्तान 11वां टॉस हारे

बतौर कप्तान रोहित शर्मा अब लगातार 11 टॉस हार चुके हैं, यह सिलसिला भी नंबर 2023 से ही चला आ रहा है। लगातार टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची में उन्होंने नीदरलैंड्स के पीटर बोरेन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने लगातार 11 टॉस हारे थे। अब तक लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान ब्रायन लारा हैं, जो 1990 के दशक में लगातार 12 बार बतौर कप्तान टॉस हारे थे।

रोहित शर्मा को टॉस हारने से नहीं पड़ा फर्क

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS Semifinal) की बात करें तो रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें टॉस हारने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, "मैं बैटिंग और बॉलिंग दोनों करने को तैयार था। जब आपके मन में दोहरे विचार आ रहे हों तो टॉस हार जाना ही सही होता है। हमने यहां 3 मैच खेले हैं और हर बार पिच ने अलग तरह का बर्ताव किया।

Read More Here:

Rivaba Jadeja ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, जानिए रवींद्र जडेजा की पत्नी ने क्या कहा?

R Ashwin सेमीफाइनल मैच से पहले कप्तान Rohit Sharma को दी ये सलाह, क्या काम करेगा प्लान?

Follow Us Google News