रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Rohit Sharma and Virat Kohli: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली एशिया कप 2025 में एक्शन में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में जानते हैं कि दोनों दिग्गज अब तक कितने इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल चुके हैं।

iconPublished: 19 Aug 2025, 11:59 AM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 12:05 PM

Rohit Sharma and Virat Kohli International Tournaments: टीम इंडिया 10 सितंबर से एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। जिसके लिए करीब तीन हफ्ते का समय बचा है। इस टूर्नामेंट लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 19 अगस्त को टीम का ऐलान करने वाला है। आपको बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेल पाएंगे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली एशिया कप 2025 में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद ही इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कितने इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं।

रोहित और कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्यू किया?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे मैच 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था। विराट कोहली ने भी वनडे क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। कोहली ने अपने करियर का पहला वनडे मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि रोहित शर्मा के 2007 में डेब्यू से लेकर एशिया कप 2025 तक भारत ने कितने इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं।

टूर्नामेंट्स कुल टूर्नामेंट्स साल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 9 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022, 2024
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 4 2011, 2015, 2019, 2023
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 4 2009, 2013, 2017, 2025
एसीसी एशिया कप 8 2008, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2022, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 3 2019-21, 2021-23, 2023-25

Rohit Sharma ने कुल कितने इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू वनडे क्रिकेट के जरिए किया हो, लेकिन उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट साल 2007 में टी20 के रूप में खेला था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 26 इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं।

टूर्नामेंट्स साल कुल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022, 2024 9
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015, 2019, 2023 3
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013, 2017, 2025 3
एसीसी एशिया कप 2008, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2022, 2023 8
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21, 2021-23, 2023-25 3
T20 World Cup 2007 Final

विराट कोहली ने कुल कितने इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं?

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपने करियर का पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेला। उन्होंने अब तक कुल 23 इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं। जिनमें से ज्यादातर टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप शामिल हैं।

टूर्नामेंट्स साल कुल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012, 2014, 2016, 2021, 2022, 2024 6
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011, 2015, 2019, 2023 4
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009, 2013, 2017, 2025 4
एसीसी एशिया कप 2010, 2012, 2014, 2016, 2022, 2023 6
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21, 2021-23, 2023-25 3
Virat Kohli

समरी टेबल

प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप चैंपियंस ट्रॉफी एशिया कप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कुल इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स
रोहित शर्मा 9 3 3 8 3 26
विराट कोहली 6 4 4 6 3 23

Read More Here:

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us Google News