टेस्ट में फ्लॉप तो टी20 में सुपरहिट... साल 2025 में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन? इस फॉर्मेट में कटी भारत की नाक

Team India Performance in 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 ठीक-ठाक रहा। जहां कई अहम और बड़े मुकाबले जीते गए, वहीं कुछ में कड़वी हार का भी सामना करना पड़ा। इस बीच टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 में कैसा प्रदर्शन किया? एक नजर इस पर डालते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Dec 2025, 01:46 PM
iconUpdated: 29 Dec 2025, 02:00 PM

Team India Performance in 2025: साल 2025 अब खत्म होने को है। साल दो से तीन दिन बचे हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लग गया है। अब दुनियाभर की टीमें अगले साल ही मैदान पर खेलने के लिए उतरेंगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 ठीक-ठाक रहा। जहां कई अहम और बड़े मुकाबले जीते गए, वहीं कुछ में कड़वी हार का भी सामना करना पड़ा। इस बीच टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 में कैसा प्रदर्शन किया? एक नजर इस पर डालते हैं।

साल 2025 में Team India ने खेले कितने मुकाबले?

साल 2025 में टीम इंडिया ने 10 टेस्ट मैच, 14 मुकाबले और 21 टी20 मुकाबले खेलें। इस बीच अगर तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की रैंकिंग की बात की जाए तो दो में तो टीम इंडिया पहले नंबर पर है, लेकिन एक में काफी नीचे है। सबसे पहले बात करते हैं टी20 फॉर्मेट की।

Team India
Team India

Team India का टी20 में प्रदर्शन

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस साल भारत को कोई जवाब नहीं रहा। 21 मैचों में भारत को सिर्फ तीन हार मिली। दो मैच टाई रहे तो 16 में टीम इंडिया जीती। एशिया कप का खिताब भारत ने पाकिस्तान को हराकर सितंबर में अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही। इसके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम किया। टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया 272 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज है।

Team India in T20I
Team India in T20I

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारत ने हार के साथ 2025 की शुरुआत की। इसके बाद इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाया। इसके बाद घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की जीत मिली लेकिन साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया। कुल मिलाकर अगर कहा देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि टेस्ट क्रिकेट में साल 2025 टीम इंडिया के लिए काफी खराब रहा। WTC रैंकिंग में फिलहाल टीम इंडिया 48.15 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है।

Team India In Test
Team India in Test

वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। बिना कोई मैच हारे टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। साल में भारत ने 14 वनडे मुकाबले खेले। इसमें 11 जीत और सिर्फ तीन हार मिली। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में खेली गई वनडे सीरीज को भारत 2-1 से हार गया था।

इससे पहले फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी महीने हुए वनडे सीरीज में भी भारत को जीत मिली। यानी साल 2025 में टीम इंडिया ने ज्यादात्तर वनडे में जीत हासिल की। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया पहले नंबर पर है। यहां भारत की रेटिंग इस वक्त 121 की चल रही है।

Read More: Abhishek Sharma: टी20 के बाद अब अभिषेक शर्मा की नजरें ODI पर, विजय हजारे ट्रॉफी में कर रहे गेंदबाजों की कुटाई

Ashes के आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर के बाद अब एक और घातक गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

Rohit-Kohli नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा राउंड? श्रेयस अय्यर को भी लेकर आया बड़ा अपडेट