Team India Performance in 2025: साल 2025 में टीम इंडिया ने 10 टेस्ट मैच, 14 मुकाबले और 21 टी20 मुकाबले खेलें। साल 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20, टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कैसा रहा इस पर एक नजर डालते हैं।
Team India: साल 2025 में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन? टेस्ट, टी20 और वनडे में कितनी हिट और फ्लॉप!
Table of Contents
Team India Performance in 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2025 में अपना आखिरी मैच खेल लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जीत के साथ भारत ने साल का अंत किया।
साल 2025 में टीम इंडिया ने 10 टेस्ट मैच, 14 मुकाबले और 21 टी20 मुकाबले खेलें। साल 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20, टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कैसा रहा इस पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट में Team India फेल या पास?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारत ने हार के साथ 2025 की शुरुआत की। इसके बाद इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाया। इसके बाद घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की जीत मिली लेकिन साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया। कुल मिलाकर अगर कहा देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि टेस्ट क्रिकेट में साल 2025 टीम इंडिया के लिए काफी खराब रहा।

वनडे में Team India का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। बिना कोई मैच हारे टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। साल में भारत ने 14 वनडे मुकाबले खेले। इसमें 11 जीत और सिर्फ तीन हार मिली। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में खेली गई वनडे सीरीज को भारत 2-1 से हार गया था। इससे पहले फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी महीने हुए वनडे सीरीज में भी भारत को जीत मिली। यानी साल 2025 में टीम इंडिया ने ज्यादात्तर वनडे में जीत हासिल की।

टी20 में टीम इंडिया का जलवा
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस साल भारत को कोई जवाब नहीं रहा। 21 मैचों में भारत को सिर्फ तीन हार मिली। दो मैच टाई रहे तो 16 में टीम इंडिया जीती। एशिया कप का खिताब भारत ने पाकिस्तान को हराकर सितंबर में अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही। इसके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम किया।