कैसे शुरू हुआ दिग्वेश राठी का 'नोटबुक सेलिब्रेशन'? खुद स्पिनर ने दिया जवाब

Digvesh Rathi: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे दिग्वेश राठी ने IPL 2025 में अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को खूब सुर्खियां बटोरीं। अब उन्होंने बताया कि उन्होंने कहां और कब से इस सेलिब्रेशन की शुरुआत की थी।

iconPublished: 28 May 2025, 10:06 AM

How Digvesh Rathi Notebook Celebration Started: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के अलावा अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के लिए काफी सुर्खियों में रहे। अनोखा सेलिब्रेशन करने के लिए कई बार दिग्वेश राठी पर आईपीएल ने फाइन भी लगाया। इसके अलावा वह अपने सेलिब्रेशन के लिए बैन भी झेल चुके हैं। लेकिन सवाल यह है कि दिग्वेश के इस सेलिब्रेशन की शुरुआत कहां से हुई? आइए जानते हैं।

कहां से हुई Digvesh Rathi के नोटबुक सेलिब्रेशन की शुरुआत?

लखनऊ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक फैन दिग्वेश राठी से नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर सवाल पूछता है। लखनऊ के स्पिनर ने सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। फैन ने पूछा, "विकेट लेने के बाद आप जो सिग्नेचर करते हैं, इसका उद्घाटन कहां से हुआ।"

Digvesh Rathi ने दिया जवाब

फैन के सवाल का जवाब देते हुए दिग्वेश राठी ने कहा, "जब भी कोई टूर्नामेंट होता है, मैं वहां अपनी एक नोटबुक लेकर जाता हूं। उस नोटबुक में सबके नाम लिखता हूं।" यहां देखें वीडियो...

पहली बार बने आईपीएल का हिस्सा

बता दें कि यह दिग्वेश राठी का पहला आईपीएल सीजन है। उन्होंने पहले ही सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन और अनोखे नोटबुक सेलिब्रेश से सभी का ध्यान अपनी खींच लिया है। मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने दिग्वेश को सिर्फ 30 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। उन्होंने सीजन में टीम के लिए मुख्य स्पिनर का किरदार अदा किया।

आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी का प्रदर्शन

गौरतलब है कि दिग्वेश ने अब तक सीजन में 12 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 12 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28.07 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान राठी का बेस्ट फिगर 2/30 का रहा। वहीं उन्होंने 8.18 की इकॉनमी से रन खर्च किए। दिग्वेश के इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम उन्हें सीजन के लिए रिटेन करने के बारे में


Read more:

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत हुए चोटिल, चलना भी हुआ दूभर

Follow Us Google News