KBC Question: कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया कि एक बल्लेबाज वाइड बॉल पर किस तरह से आउट हो सकता है?
'वाइड बॉल' पर किस तरह आउट हो सकता है बल्लेबाज? KCB में पूछा गया 25000 हजार का सवाल; क्या आप जानते हैं जवाब?

KBC Question On Cricket: कौन बनेगा करोड़पति में 25000 रुपये के लिए क्रिकेट से जुड़ा बड़ा ही दिलचस्प सवाल पूछा गया। शो में अक्सर क्रिकेट से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन इस बार का सवाल थोड़ा सा मुश्किल है। इस बार के सवाल का जवाब वहीं शख्स जानता होगा जो क्रिकेट को बहुत ही गहाई से जानता होगा।
'वाइड बॉल' पर किस तरह आउट हो सकता है बल्लेबाज? (KBC)
सवाल में पूछा गया कि एक बल्लेबाज 'वाइड बॉल' पर किस तरह आउट हो सकता है? इस सवाल के जवाब में चार विकल्प दिए गए। पहला विकल्प कैच, दूसरा LBW, तीसरा स्टंपिंग और चौथा बोल्ड था।
Today's Question in KBC for 25,000 pic.twitter.com/UeBIv3Zv7H
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) September 19, 2025
क्या है सही जवाब? (KBC)
तो आपको बता दें कि वाइड बॉल पर एक बल्लेबाज सिर्फ स्टंपिंग के जरिए ही आउट हो सकता है। क्योंकि बल्लेबाज अगर वाइड बॉल अपनी क्रीज छोड़ता है, तो कीपर उसे आउट कर सकता है।
विराट कोहली ने वाइड बॉल पर लिया था पहला इंटरनेशनल विकेट (KBC)
मजे की बात यह है कि दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला विकेट वाइड बॉल पर ही लिया था। कोहली ने इंग्लैंड के केविन पीटरसन को पवेलियन भेजा था। कोहली की गेंद पर एमएस धोनी ने पीटरसन को स्टंप किया था।

इन दिनों एशिया कप का रोमांच जारी
गौरतलब है कि इन दिनों क्रिकेट जगत में एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है। टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के मुकाबले पूरे हो चुके हैं। अब सुपर-4 में टीमें खिताबी जंग के लिए आगे बढ़ रही हैं। सुपर-4 के लिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है।
सुपर-4 का पहला मैच 20 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच है। वहीं टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में पहला मैच 21 सितंबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। बताते चलें कि भारतीय टीम को इस बार के एशिया कप भी ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले 2023 के एशिया कप में भी टीम इंडिया ने खिताब जीता था।