IND vs PAK: 7 नवंबर को खेले गए हांगकांग सिक्सेस 2025 के पूल सी में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया, जो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप, विमेंस वर्ल्ड कप के बाद अब Hong Kong Sixes में भी भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 2 रनों से हराया
Hong Kong Sixes IND vs PAK: पहले चैंपियंस ट्रॉफी, फिर एशिया कप, फिर विमेंस वर्ल्ड कप, और अब भारत ने हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है। भारत ने पाकिस्तान को दो रनों से हरा दिया।
हांगकांग सिक्सेस 2025 के पूल सी का मैच 7 नवंबर को मोंग कॉक के मिशन रोड मैदान पर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया। भारतीय टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक ने की, जबकि पाकिस्तान की कप्तानी अब्बास अफरीदी ने की।
टीम इंडिया की पारी
इस तेज-तर्रार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने रॉबिन उथप्पा ने 28 और भरत चिपली ने 24 रन बनाए। भारतीय टीम 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाने में सफल रही। पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद शहजाद ने दो और अब्दुल समद ने एक विकेट लिया।
पाकिस्तान टीम की पारी
पाकिस्तान की पारी के दौरान बारिश शुरू हो गई और मैच केवल तीन ओवर तक चला। इन तीन ओवरों में पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 41 रन बनाए। बारिश के कारण मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ और भारतीय टीम दो रन से जीत गई।
India crushed Pakistan#INDvsPAK #hongkongsixes2025 pic.twitter.com/mdISpN1D34
— Sports Yaari (@YaariSports) November 7, 2025
IND vs PAK प्लेइंग-6
- भारत: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम
- पाकिस्तान: ख्वाजा नफाय (डब्ल्यू), अब्दुल समद, माज सदाकत, शाहिद अजीज, अब्बास अफरीदी (सी), मुहम्मद शहजाद
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन