Hockey Asia Cup: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम एशिया कप 2025 में झंडे गाड़ रही है। पहले भारतीय टीम ने चीन के दांत खट्टे किए, फिर जापान के और उसके बाद कजाकिस्तान को तो 15-0 से हराकर सभी का दिल खुश कर दिया।
Hockey Asia Cup: भारतीय हॉकी टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत; 1956 का रिकॉर्ड पीछे छूटा

Table of Contents
Hockey Asia Cup: हॉकी एशिया कप 2025 में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम दुश्मनों के दांत खट्टे कर रही है। भारतीय हॉकी टीम ने पहले चीन, फिर जापान और उसके बाद कजाकिस्तान को 15-0 से हराकर एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
कजाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा, सुखजीत, जुगराज ने हैट्रिक जड़ी तो कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो, अमित, रजिंदर, संजय और दिलप्रीत ने एक-एक गोल दागे।
भारतीय टीम के सामने फुस्स दिखा कजाकिस्तान
भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो ओवरऑल ये भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत है और एशिया कप (Hockey Asia Cup) इतिहास की पहली बड़ी जीत। वहीं दूसरी ओर कजाकिस्तान का न केवल डिफेंस बुरी तरह फेल रहा, बल्कि उसके फॉरवर्ड भी कमाल नहीं कर सके। कजाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन भारत की किसी विश्वविद्यालय टीम से भी बुरा रहा।
𝗛𝗮𝘁-𝘁𝗿𝗶𝗰𝗸 𝗼𝗳 𝗴𝗼𝗮𝗹𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝗮 𝗹𝗼𝘁 𝗺𝗼𝗿𝗲! 🫡
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 1, 2025
Sukhjeet Singh owned the turf against Kazakhstan and was awarded the Hero of the Match for his performance at the Hero Aisa Cup Rajgir, Bihar 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/PF9lYZ7byi
Hockey Asia Cup: 1956 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
एशिया कप (Hockey Asia Cup) में भारत ने 1985 में बांग्लादेश को 15-0 से हराया था। 2025 में एक बार फिर भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराकर उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बात करें 1956 के रिकॉर्ड की तो 26 नवंबर 1956 के मेलबर्न ओलंपिक मैच में कप्तान बलबीर सिंह सीनियर ने 5 गोल और उधम सिंह ने 4 गोल कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वर्ल्ड कप का टिकट
चीन, जापान और कजाकिस्तान को हराकर पूल ए में टॉप पर रही भारतीय टीम की नजरें अब सुपर-4 चरण पर है। सुपर-4 में भी टीम इंडिया टॉप पर रहना चाहेगी। सुपर-4 में भारत का सामना कोरिया, मलेशिया और चीन से होगा। बता दें, इस टूर्नामेंट की विजेता टीम वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करेगी और टीम इंडिया को खिताब का प्रवल दावेदार माना जा रहा है।
Read More: राशिद खान ने टी20 में रचा इतिहास, टिम साउदी को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज