IPL जैसा खेला गया रणजी मुकाबला! रियान पराग ने आधी टीम को भेजा पवेलियन, डबल हैट्रिक के साथ टूटा 63 साल पूराना रिकॉर्ड

Riyan Parag: असम और सर्विसेज के बीच हुए मैच ने रणजी ट्रॉफी में एक नया और अनोखा रिकॉर्ड बनाया। यह मैच टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे छोटा मैच बन गया। मैच सिर्फ 90 ओवरों में समाप्त हुआ। असम के लिए रियान पराग ने पाँच विकेट लिए।

iconPublished: 26 Oct 2025, 05:10 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 05:22 PM

History made in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में असम और सर्विसेज के बीच खेला गया मुकाबला भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाकर समाप्त हुआ। तिनसुकिया के काचुजान मैदान पर हुआ यह मैच टूर्नामेंट के इतिहास का अब तक का सबसे छोटा मुकाबला बन गया, जो मात्र 90 ओवर यानी 540 गेंदों में पूरा हो गया।

सर्विसेज ने असम को आठ विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले टीम ने त्रिपुरा को पारी और 20 रन से हराया था।

एक पारी में दो हैट्रिक

ये मैच अपनी तेज रफ्तार के साथ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा। असम की पहली पारी में, सर्विसेज के गेंदबाजों अर्जुन शर्मा (5/46) और मोहित जांगरा (3/5) ने चमत्कारिक प्रदर्शन किया। इन दोनों ने एक ही पारी में दो अलग-अलग हैट्रिक लेकर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया। असम की पूरी टीम सिर्फ 103 रन पर ऑलआउट हो गई।

Riyan Parag ने आधी टीम को भेजा पवेलियन

रियान पराग ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए अपनी टीम को मैच में वापस लाया। पराग ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे सर्विसेज की टीम पहली पारी में सिर्फ 108 रन ही बना पाई और असम को 5 रन की छोटी बढ़त मिली।

टूट गया 63 साल पुराना रिकॉर्ड

सर्विसेज को जीतने के लिए सिर्फ 71 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने रियान पराग द्वारा लिए गए दो विकेटों के बावजूद सिर्फ 13.5 ओवर में हासिल कर लिया। ये पूरा मुकाबला सिर्फ 90 ओवर (540 गेंदों) तक चला, जिसने रणजी ट्रॉफी में सबसे कम गेंदों में समाप्त होने का 63 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 1962 में दिल्ली और रेलवे के बीच हुआ मैच 547 गेंदों में खत्म हुआ था। इस मैच में कुल 32 में से 25 विकेट पहले ही दिन गिर गए थे।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल