Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक ने रचा इतिहास, 825 रन सहित लगे 106 चौके-छक्के; ईशान किशन का शतक हुआ बर्बाद

Vijay Hazare Trophy: झारखंड ने बल्लेबाजी करते हुए 412 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कर्णाटक ने इतिहास रच दिया और विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा रन चेज हासिल कर लिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Dec 2025, 08:30 PM
iconUpdated: 24 Dec 2025, 09:06 PM

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हो चुका है। 24 दिसंबर को राउंड 1 खेला गया, जिसमें कई टीमों ने भाग लिया। पहले राउंड में झारखंड और कर्णाटक के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में रनों की बारिश हुई।

पहले झारखंड ने बल्लेबाजी करते हुए 412 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कर्णाटक ने इतिहास रच दिया और विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा रन चेज हासिल कर लिया। इस मैच में कुल 825 रन बने और 100 से ज्यादा चौके-छक्के लगे।

झारखंड ने बनाए 412 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में झारखंड ने 50 ओवर में 412 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन ने 44 रनों की पारी खेली थी, जबकि विराट सिंह ने 68 गेंदों में 88 रन बनाए। इसके अलावा कुमार कुशाग्र ने 47 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। झारखंड की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

Vijay Hazare trophy Karnataka vs Jharkhand match
Vijay Hazare trophy Karnataka vs Jharkhand match

ईशान किशन के शतक पर फिरा पानी

ईशान किशन ने 39 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके के अलावा 14 अर्धशतक अपने नाम किए। ईशान ने केवल 33 गेंदों में शतक पूरा किया था। हालांकि ईशान का ये शतक उस वक्त बेकार हो गया जब कर्नाटक ने 413 रनों का दिया विशाल स्कोर भी चेज कर डाला।

देवदत्त पडिक्कल ने खेली शतकीय पारी

413 रन का टारगेट कर्नाटक ने 47.3 ओवर में चेज कर लिया। इस रन चेज के हीरो कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल रहे। उन्होंने 118 गेंद में 147 रन बनाए। पडिक्कल ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए थे। उनके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल (54) और अभिनव मनोहर (56) ने भी अर्धशतक ठोका। कृष्णनन श्रीजित (38) और ध्रुव प्रभाकर (40) ने भी अच्छी पारियां खेली। झारखंड के लिए 2-2 विकेट सौरभ शेखर और उत्कर्ष सिंह ने लिए। 1 विकेट सुषांत मिश्रा को भी मिला।

Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक ने रचा इतिहास

कर्नाटक ने लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। बता दें कि लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2005 में किया था। साउथ अफ्रीका ने 435 रन का टारगेट चेज किया था।

Read More: 2:41 बजते ही हुआ कमाल... जब रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, उसी वक्त विराट कोहली ने भी कर डाला ये कारनामा; कनेक्शन देख फैंस हैरान

Rohit-Kohli की विजय हजारे में शानदार वापसी, ईशान किशन-सकीबुल गनी और वैभव सूर्यवंशी ने भी गाड़ा झंडा

Rohit Sharma Century: विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने खोला धागा, सिक्किम के खिलाफ लगाई तूफानी सेंचुरी