Gautam Gambhir Record: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया ने पहली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली जिसमें भारतीय टीम को जीत भी हासिल हुई लेकिन उसके बाद से जो हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ था। आइए आपको गौतम गंभीर के पिछले 13 महीने लगभग एक साल से पीछे का रिकॉर्ड बताते हैं।
बद से बदतर होते जा रहे हेड कोच गौतम गंभीर के पिछले 1 साल के रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में लगातार हो रहा पतन; देखें रिकॉर्ड्स
Table of Contents
Gautam Gambhir Record: 9 जुलाई 2024 को टीम इंडिया को नया हेड कोच मिला, नाम गौतम गंभीर। जिन्होंने टीम इंडिया को 2011 वर्ल्ड कप जिताने के लिए फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद फैंस को क्रिकेट एक्सपर्ट्स को लगा था कि अब इंडियन क्रिकेट ऊंचाइयों की नई सीढ़ी चढ़ेगा।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया ने पहली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली जिसमें भारतीय टीम को जीत भी हासिल हुई लेकिन उसके बाद से जो हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ था। आइए आपको गौतम गंभीर के पिछले 13 महीने लगभग एक साल से पीछे का रिकॉर्ड बताते हैं।
1- 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
पिछले साल न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 3-0 से इस सीरीज में हराया। साथ ही साथ इंडियन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा काला पन्ना जोड़ दिया जो 147 साल में पहली बार हुआ।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैच में हार गई। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारतीय टीम को अपने घर में तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा। इसी के साथ टीम इंडिया ने 12 साल बाद घर पर कोई टेस्ट सीरीज हारी थी जब 2012 में इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।
2- एक दशक बाद ऑस्ट्रेलिया ने दी मात
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली। जहां टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-1 से हराया और 10 साल यानी एक दशक बाद भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार गया।

3- WTC FINAL की रेस से बाहर हुआ भारत
BGT में मिली हार के बाद से ऐसा पहली बार जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। भारत पिछले दोनों डब्लूटीसी फाइनल 2019-21 और 2021-23 में सफलतापूर्वक क्वालिफाई कर गया था लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण इस बार वो इस चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाया।

4- पांच शतक लगाने के बावजूद हारी टीम इंडिया
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 5 शतक लगाने के बावजूद हार गई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टीम इतने शतक लगाने के बाद भी मैच हार गई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने दो शतक लगाए। उन्होंने दोनों पारियों में सैकड़ा जड़ा। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शतक ठोका। इनकी पारियां बेकार हो गईं और टीम हार गई।
View this post on Instagram
5- साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद हराया
न्यूजीलैंड वाली रामकहानी ही टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घटती दिख रही है। इस सीरीज के लिए भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट ने स्पिन ट्रैक की मांग कोलकाता में की। उनकी मर्जी की पिच उन्हें बनाकर मिली भी। मगर नतीजा वही हुआ जो न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिला था। साउथ अफ्रीका 15 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट जीतने में कामयाब रही थी।