मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन जहां ने दी खुशखबरी, लेकिन पति पर बड़ा आरोप भी लगा दिया!

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी से जुड़ी हर खबर सुर्खियां बनती है, चाहे वो उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) से जुड़ी खबर हो या उनकी बेटी आयरा शमी से।

iconPublished: 12 Aug 2025, 09:01 AM
iconUpdated: 12 Aug 2025, 09:04 AM

Mohammed Shami Daughter: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने एक खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है। जो उनकी बेटी के एडमिशन से जुड़ी है।

वहीं, हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर गंभीर आरोप भी लगाए। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। हसीन जहां का कहना है कि शमी ने उनकी बेटी की पढ़ाई में रुकावटें डालने की कोशिश की, जबकि वह दूसरी महिलाओं पर खुलकर पैसा खर्च करते हैं।

हसीन जहां का सोशल मीडिया पोस्ट

हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह, आज मैं अल्लाह की रहमत से बहुत खुश हूं। दुश्मन चाहते थे कि मेरी बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला न मिले, लेकिन अल्लाह ने सब का मुंह काला कर दिया और मेरी बेटी को एक अच्छे इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन मिल गया। शुक्रिया!"

Mohammed Shami पर लगाए गंभीर आरोप

हसीन जहां ने आरोप लगाया कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उनकी बेटी के एडमिशन में अड़चनें डालीं। हसीन जहां ने पोस्ट में लिखा, "जिस बेटी का पिता अरबपति हो वो पिता सिर्फ औरतबाजी के वजह से बेटी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था, और खुद की रखेल की बच्चों को बड़े बड़े स्कूल में पढ़ा रहा है। कुछ रखेल को लाखो का बिजनेस क्लास फ्लाइट में घुमा रहा है। लेकिन बेटी की पढाई के लिए पैसा नहीं निकल रहा था।"

Hasin Jahan accused Mohammed Shami after Daughter Aaira Shami admitted in an international school

हसीन जहां को मिलता है 4 लाख रुपये का भत्ता

गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, मोहम्मद शमी हसीन जहां को हर महीने कुल 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देते हैं। इसमें से 2.5 लाख रुपये बेटी के लिए और 1.5 लाख रुपये हसीन जहां के लिए तय किए गए हैं। हालांकि, हसीन जहां का कहना है कि मौजूदा महंगाई को देखते हुए यह रकम पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कोर्ट में 10 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता की भी मांग की थी।

Read More Here:

शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा एशिया कप 2025 का फाइनल! क्या बोले शराफुद्दीन अशरफ?

Follow Us Google News