Harshit Rana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षित राणा का 104 मीटर लंबा छक्का स्टेडियम में गूंज उठा और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गिरते विकेटों के बीच Harshit Rana ने जड़ा 104 मीटर लंबा छक्का, खुशी से झूम उठे फैंस; VIDEO हो रहा वायरल
 
																		Harshit Rana smashed a 104 metre six: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। इसी क्रम में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। टीम इंडिया लगातार विकेट गंवाती रही, लेकिन इसी बीच हर्षित राणा के विशालकाय छक्के ने सभी का दिल जीत लिया।
Harshit Rana ने लगाया 104 मीटर लंबा छक्का
इस मुकाबले में हर्षित राणा (Harshit Rana) की प्लेइंग XI में शामिल किए जाने पर कुछ सवाल उठे थे, वहीं उन्हें शिवम दुबे से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना भी चर्चा का विषय रहा। हालांकि हर्षित ने बल्ले से अपने चयन को सही साबित करते हुए महत्वपूर्ण पारी खेली और भारत की पारी को संभालने की कोशिश की।

इसी दौरान उन्होंने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर ऐसा शॉट खेला जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने शॉर्ट पिच डिलीवरी फेंकी, जिसे हर्षित राणा ने मिडविकेट की दिशा में 104 मीटर लंबा शानदार छक्का जड़ दिया। उनका यह छक्का अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
104 METER SIX BY HARSHIT RANA. 🥶 pic.twitter.com/bNQqTtzWgU
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2025
Harshit Rana और अर्शदीप सिंह ने खेली जुझारू पारी
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जल्दी पवेलियन लौट गया, लेकिन दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने हर्षित राणा के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। इस साझेदारी के दौरान हर्षित राणा ने 35 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि अभिषेक शर्मा ने मात्र 37 गेंदों में 68 रन ठोके। दोनों बल्लेबाजों की जुझारू बल्लेबाजी की बदौलत भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।
Read More Here: